- Home
- States
- Rajasthan
- आखिर कौन है ASP दिव्या मित्तल, जो कर बैठी बड़ा खतरनाक कांड, तस्वीरें देख सोच में पड़ जाएंगे
आखिर कौन है ASP दिव्या मित्तल, जो कर बैठी बड़ा खतरनाक कांड, तस्वीरें देख सोच में पड़ जाएंगे
जयपुर. ड्रग कंपनी चलाने वाले एक कारोबारी से दो करोड़ की रिश्वत मांगने वालों के आरोप में चर्चा में आने वाली यह महिला राजस्थान में पुलिस अफसर हैं । इन्हें राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । कल इनको अजमेर की कोर्ट में पेश किया गया था और 3 दिन की रिमांड ली गई थी । कल अजमेर में पूछताछ की गई और आज जयपुर में पूछताछ की जा रही है । कल भी जयपुर में पूछताछ की जा कर और फिर अजमेर में इन्हें पेश किया जाएगा । उसके बाद संभवत उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए महिला अफसर के बड़े कारनामे और देखिए तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आइए बताते हैं कौन है एसपी दिव्या मित्तल
दरअसल यह आरपीएस महिला अफसर है जो एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में तैनात हैं । एसओजी राजस्थान पुलिस की ही एक विंग है और यह विंग बड़े अपराध कंट्रोल करने का काम करती है। इस महिला अफसर ने पिछले साल ₹160000000 की ड्रग्स पकड़ी ।इन्हीं ड्रग्स के ऊपर यह दो करोड़ रुपए के रिश्वत मांगने की तैयारी कर रही थी।
महिला अफसर की सेटिंग राजस्थान पुलिस महकमे में बेहद तगड़ी
जैसे तैसे इस रिश्वत की भनक महिला अफसर के दलाल को लग गई और वह फरार हो गया। लेकिन दिव्या मित्तल फरार नहीं हो सकी, उसे अजमेर की उसकी रेजीडेंसी से गिरफ्तार कर लिया गया । इस महिला अफसर की सेटिंग राजस्थान पुलिस महकमे में बेहद तगड़ी है।
बिना बताए 149 दिन की छुटी पर रही थी महिला अफसर
महिला अफसर दिव्या मित्तल कुछ समय पहले बिना अपने विभाग के अधिकारियों को बताए 149 दिन की छुट्टी पर रही थी, लेकिन फिर भी इनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। यह छुट्टी नियमों को ताक पर रख कर ली गई थी ।
लग्जरी रिसोर्ट में महिला अफसर का घर
इस महिला अफसर का उदयपुर में एक रिसोर्ट है, जिसमें बड़े आयोजन होते हैं। बाहर और अंदर से इस रिसोर्ट का नजारा किसी फाइव स्टार होटल की तरह दिखता है। लग्जरी लाइफ जीने वाली महिला अफसर पिछले कुछ महीनों से विवादों में थी और कई बार जयपुर भी देखी गई थी।
पुलिस महिला अफसर को रिमांड में लेने वाली
दिव्या मित्तल ने अब जो कांड किया है वह बेहद चौंकाने वाला है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अफसरों का कहना है कि दिव्या मित्तल से फिलहाल कोई बरामदगी नहीं हो सकी है। इसलिए उन्हें एक बार फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी है। दिव्या मित्तल को अजमेर और जयपुर में जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उस समय उनके भाई वहीं मौजूद रहे। बाद में पुलिस अफसरों ने उन्हें घर भेज दिया।