MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • राजस्थान का यह मेला इतना फेमस कि विदेशी भी आते: 2 साल बाद हुए मेले में इतनी भीड़ कि पुष्कर की गलियां हुई पैक

राजस्थान का यह मेला इतना फेमस कि विदेशी भी आते: 2 साल बाद हुए मेले में इतनी भीड़ कि पुष्कर की गलियां हुई पैक

पुष्कर( puskar).राजस्थान में इस बार कोरोना के चलते 2 साल के लंबे इंतजार के बाद पुष्कर का मेला शुरू हो चुका है। दो साल बाद इस महीने में इतनी ज्यादा भीड़ है कि अभी पुष्कर की गलियों में पैदल चलने तक की जगह तक नहीं है। इतना ही नहीं इस मेले में राजस्थानी ओं के अलावा दूसरे राज्यों से तो लोग आ ही रहे हैं। यहां के खास लम्हों की देखिएं बेहतरीन झलकियां....

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 03 2022, 11:33 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

दो साल बाद हुए इस पुष्कर मेले के चलते हजारों पर्यटक फिलहाल पुष्कर में ही डेरा डाले हुए हैं। यहां इतनी ज्यादा भीड़ है कि अगले 15 से 20 दिनों तक होटल में एक कमरा तक खाली नहीं है। इस फेयर का आनंद लेने बाहर से आए सैलानियों को अजमेर या अन्य आसपास के इलाकों में रुकना पड़ रहा है। यहां आने वाले विदेशी बकायदा यहां की पारंपरिक परिधान(ड्रेस) पहन कर इस मेले का आनंद उठाते है।

210
Asianet Image

कोरोना के चलते प्रदेश में सभी मेलों के आयोजनों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब महामारी जाने के बाद फिर से मेले का आयोजन हो रहा है। जिसके चलते पुष्कर मेलें में इतनी भीड़ है कि गलियां पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से भरी नजर आ रही है।

310
Asianet Image

आपको बता दें कि पुष्कर ही राजस्थान में एक ऐसा स्थल है जहां समूचे विश्व का केवल एक ही ब्रह्मा मंदिर है। इसके साथ ही यहां की बसावट और पर्यटन स्थलों को देखने के लिए विदेशी लोग आते रहते हैं।

410
Asianet Image

करीब 8 दिन तक चलने वाले इस मेले से विदेशियों का ज्यादा ही लगाव है। वह मेले को देखते ही नहीं, बल्कि मेले में होने वाले कई आयोजन जैसे कल्चरल नाइट, इसके साथ ही गेम्स और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेते हैं।  

510
Asianet Image

मेले की सफलता के लिए सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों ने भी कुछ समय के लिए मेले में अपनी भागादारी दिखाते हुए दीपों से सीआरपीएक नाम के दीपमाला बनाई। इसने मेले की सोभा और बढ़ा दी।

610
Asianet Image

8 दिनी मेले के चलते पूरी पुष्कर सिटी को रंगीन रौशनी से सजा दिया गया है। ड्रोन के माध्यम से ली गई ये तश्वीर आपको हैरत में डाल देगी।रात में ऊंचाई से देखे पुष्कर का रंगीन लाइटों से भरा नजारा।

710
Asianet Image

इस बार 8 दिन तक चलने वाले इस पुष्कर मेले में न सिर्फ दुकाने सजेगी इसके अलावा इस दौरान कई खेल भी शामिल किए गए है। इनमें  रस्साकशी, सितोलिया, म्यूजिकल चेयर जैसे कई आयोजन होंगे।

810
Asianet Image

इसमें विदेशी लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 12 से ज्यादा देशों के 2000 विदेशी इस वक्त पर्यटक नगरी पुष्कर में मौजूद है। जो यहां मेला समाप्त होने तक रुकेंगे।

910
Asianet Image

शुरुआत 1 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। इस दौरान यहां करीब डेढ़ लाख दीपक से आरती की गई थी।
 

1010
Asianet Image

इस बार पशु मेले पर रोक
पुष्कर मेले के दौरान पशु मेले का भी आयोजन होता है। लेकिन इस बार गौरव में फैल रही ग्लैंडर्स बीमारी के चलते यह पशु मेला आयोजित नहीं किया गया है। मेले में करोड़ों रुपए तक के घोड़े बिकते हैं। इन घोड़ों की अपनी ही कई खासियत होती है।

Sanjay Chaturvedi
About the Author
Sanjay Chaturvedi
मैने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से M.Com किया है। इसके साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से PGDCA का कोर्स किया है। इसके बाद द सूत्र, नेशन मिरर व अग्निबाण न्यूज में मे फ्री लांसर वर्क करने का 1 साल का अनुभव है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories