- Home
- States
- Punjab
- ये मां है या जल्लाद, ढाई साल के बेटे के मर्डर से पहले दूध पिलाते वक्त 6 महीने की बेटी की भी तोड़ दी थी गर्दन
ये मां है या जल्लाद, ढाई साल के बेटे के मर्डर से पहले दूध पिलाते वक्त 6 महीने की बेटी की भी तोड़ दी थी गर्दन
चंडीगढ़, पंजाब. 25 जनवरी को अपने ढाई साल के बेटे की जान लेने वाली हत्यारी मां के बारे में एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह महिला 'साइको' जैसी हरकतें करती है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने दिसंबर में अपनी छह महीने की बेटी को दूध पिलाते वक्त मार डाला था। महिला ने बेटी को गोद में लिटाकर उसकी गर्दन तोड़ दी थी। अब उसने ढाई साल के बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार डाला। फिर उसे पेटी में बंद करके गायब हो गई थी। कलयुगी मां को पुलिस ने सेक्टर-45 स्थित डिस्पेंसरी के पास से पकड़ा था। पुलिस ने बेटी की लाश को भी कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुडैल के मकान नंबर-658 में रहने वाला दशरथ इलेक्ट्रिशन है। 25 जनवरी को वो अपनी ड्यूटी पर गया था। जब 26 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे घर लौटा, तब बच्चे और पत्नी रूपा को ना पाकर घबरा गया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब उसने आशंका जताई कि अगर उसकी पत्नी न पकड़ती, तो शायद वो उसे भी मार डालती।
- FB
- TW
- Linkdin
)