- Home
- States
- Punjab
- आंखों में आंसू, जेहन में कई सवाल छोड़ चले गए अभिनेता दीप सिद्धू, अंतिम संस्कार में लगते रहे अमर रहे के नारे
आंखों में आंसू, जेहन में कई सवाल छोड़ चले गए अभिनेता दीप सिद्धू, अंतिम संस्कार में लगते रहे अमर रहे के नारे
लुधियाना : हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में हुए हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। लुधियाना (Ludhiana) के थरिके श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। दीप सिद्धू की अंतिम विदाई के मौके पर आंखों में आंसू लिए परिजन मौजूद रहे। हजारों की संख्या में युवा भी हाथों में दीप सिद्धू की तस्वीर लेकर वहां पहुंचे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने तक दीप सिद्धू अमर रहे के नारे लगाते रहे। इस दौरान अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल, फिल्म अभिनेता करतार चीमा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। देखिए अंतिम विदाई की तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बुधवार को जब एक्टर दीप सिद्धू का शव उनके घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या लोग जमा थे। इस भीड़ में कुछ लोगों ने दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारे लगाए। शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ, उनके समर्थकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके चाहने वालों के आंखें नम थी और कई सवाल लोगों को जेहन में।
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार रात हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हुआ था। हादसे के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी साथ थीं। दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराया गया था। दीप सिद्धू को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। करीब 150-200 कारों के काफिले के साथ दीप सिद्धू के पार्थिव शरीर को लुधियाना लाया गया। रास्ते में दीप सिद्धू के फैंस ने आखिरी दर्शन किए। जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दीप सिद्धू की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पंजाब में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सवाल उठ रहा है कि दीप सिद्धू की हादसे में मौत हुई है या फिर साजिश के तहत हत्या। इस बीच एक चश्मदीद ने एक और बड़ी बात कही कि हादसे के बाद सिद्धू की सांस चल रही थी और वे होश में थे।
दीप के परिजनों ने बताया कि दीप सिद्धू शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है जो अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है। दीप पहले मुंबई में वकालत करते थे। फिल्म स्टार सनी देओल (Sunny Deol) के संपर्क में आने के बाद उनका भी रुझान फिल्मों की तरफ हो गया था। वे अभिनय के साथ साथ फिल्म निर्माण से जुड़ गए थे।