- Home
- States
- Punjab
- पोती की शादी में अलग अंदाज में दिखे पंजाब के CM, माइक पकड़ गाया बाबुल वाला गाना तो हर कोई हुआ भावुक
पोती की शादी में अलग अंदाज में दिखे पंजाब के CM, माइक पकड़ गाया बाबुल वाला गाना तो हर कोई हुआ भावुक
अमृतसर (पंजाब). जब किसी की बेटी की शादी होती है और उसकी विदाई का समय आता है तो हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। चाहे फिर आम आदमी हो या फिर मंत्री से लेकर विधायक तक। कुछ ऐसा ही इमोशनल क्षण पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने आया। जब उनकी पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली में हुई। सीएम ने अपनी पोती की शादी में मेहमानों के बीच माइक पकड़कर लोकगीत गाते दिखे। जिसके जरिए उनके छिपे इमोशंस बाहर आ गए और उनकी आंखें भी नम हो गईं। शादी के चार दिन बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूर वायरल हो रहा है। जहां लोग इसे लाइक करते हुए शेयर कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली के बिजनेसमैन आदित्य नारंग से हुई। मोहाली जिले के गांव सिसवां डैम के किनारे बनाए गए शाही आवास में शादी की सारी रस्में सपन्न हुईं। इस समारोह में सिर्फ पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल हुए। कोरोना के कहर को देखते हुए सादगी से विवाह की रस्मों को संपन्न कराया गया। यहां तक कि मुख्यमंत्री कैप्टन की कैबिनेट के मंत्री, विधायक व प्रदेश के सांसद और अन्य नेता इस समारोह में आमंत्रित नहीं थे। सीएम के साथ उनकी पत्नी और पंजाब से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर भी मौजूद थीं, जब उन्होंने कैप्टना का गाना सुना तो उनकी भी आंखें भर आईं।
सीएम कैप्टन ने जो गाना गया वह अक्सर पंजाब में बेटी की विदाई यानी डोली उठते समय गाया जाता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं। ''आज दी दिहाड़ी रख डोली नी मां''..रवां बाबुल दी बनके गोली नी मां..इस लोकगीत को सुनकर हर किसी की आंख नाम हो गईं। इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भावुक हो गए थे। इसी दौरान भावुकता में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
बता दें कि दुल्हन बनी सहरइंदर कौर सीएम कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह की बेटी हैं। जबकि दूल्हा आदित्य नारंग दिल्ली के बिजनेसमैन हैं और वह जाने-माने बिजनेसमैन देविन नारंग के बेटे हैं। (सीएम कैप्टन का परिवार)
पहले सादगी से सिख रीति-रिवाज के अनुसार यह शादी हुई अब बताया जा रहा है कि पार्टियों का सिलसिला 4 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें जिसमें कैप्टन कैबिनेट के मंत्री, विधायक और अन्य रिश्तेदारों के साथ दोस्तों को बुलाया जाएगा।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर अपने पति आदित्य नारंग के साथ।