- Home
- States
- Punjab
- Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें
Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें
लुधियाना. पंजाब में अगले साल यानि एक दो महीनों में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने वाले हैं। लेकिन प्रदेश का हाल बुरा है, सीमा पार से नशा और हथियार तस्करी के मामलों की वजह से प्रदेश हाईअलर्ट है। वहीं अभी बेअदबी में दो लोगों की हत्या का मामला ठीक से थमा भी नहीं था कि अब लुधियाना कोर्ट में हुए इस भयानक धमाके ने सरकार से लेकर आम जनता को हिलाकर रख दिया है। देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें...
| Published : Dec 23 2021, 03:34 PM IST / Updated: Dec 23 2021, 03:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गुरुवार दोपहर लुधियाना के कोर्ट परिसर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया। वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ। ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को जांच के लिए भेजा गया है।
इस ब्लास्ट ने सबको चौंकाकर रख दिया है। गनीमत ये रही कि जिस दौरान ये धमाका हुआ उस वक्त वकीलों की हड़ताल चल रही थी। इस कारण कोर्ट परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। नहीं तो मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी।
लुधियाना के जिला अदालत में यह धमाका इमारत की तीसरी मंजिल के बाथरुम में हुआ। जहां से बाथरुम में ही एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। ब्लास्ट के समय कोर्ट में मौजूद क्लर्क गुरपाल सिंह ने कहा कि फोटो स्टेट की मशीन के पीछे बाथरूम में ब्लास्ट हुआ है। दो लोगों की तो मौत हो चुकी है। लेकिन मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि एक या दो की हालत इतनी गंभीर है कि उनकी डेथ भी हो सकती है।
कोर्ट में बम ब्लास्ट से सनसनी फैल गई है। जिस दौराना ये धमाका हुआ उस वक्त दुष्कर्म मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित अन्य की पेशी भी थी। हालांकि वह लोग इस समय अदालत में नहीं पहुंचे थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौके के लिए रवाना हो गए है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मैं लुधियाना जा रहा हूं।
बता दे कि घटना की जानकारी लगते ही जांच के लिए NIA की दो सदस्यीय टीम भी चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है।जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि क्या इस धमाके में किसी दुश्मन देश या आंतकवादी का हाथ तो नहीं है। अगर इसमें टेरर एंगल मिला तो फिर NIA जांच अपने हाथ में लेगी।
इस पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासनिक परिसर लुधियाना को पूरी तरह खाली कराया गया है। वहीं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की बारीकी से जांच की जा रही है।
वहीं इस धमाके पर पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर। 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ, घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।