स्कूल से निकलते ही पलक झपकते हमेशा के लिए बुझ गया मां बाप का 3 साल का इकलौता चिराग
लुधियाना. पंजाब के एक स्कूल में दिल दहला देने वाले खबर सामने आई है। जहां 3 साल के एक मासूम बच्चे की स्कूल कैंपस में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को लुधियाना शहर में हुआ। जानकारी के मुताबिक, छुट्टी हो जाने के बाद जब प्री-नर्सरी का छात्र स्कूल के मेन गेट से बाहर आया तो उसको सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद एक ऑटो ड्राइवर बच्चे को उठाकर पैदल ही अस्पताल लेकर भागा लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
| Updated : Feb 19 2020, 02:19 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
दरअसल, यह हादसा सरस्वती मॉडर्न स्कूल के मेन गेट पर हुआ। मृतक बच्चे का नाम विदांत है और वह इसी स्कूल में पढ़ता था। दोपहर करीब 1 बजे मासूम स्कूल की छुट्टी होने के बाद मेन गेट पर आकर ऑटो के इंतजार में खड़ा था। लेकिन कुछ देर बाद वो सड़क पर जा पहुंचा और तेज रफ्तार कार ने उसको कुचल दिया।
26
घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन स्कूल पहुंचे। बच्चे के पिता रवि श्रीवास्तव का कहना है कि स्कूल के मेन गेट पर सिक्युरिटी गार्ड तैनात नहीं था, जिसकी वजह से हमारा बच्चा बाहर चला गया और हादसे का शिकार हो गया।
36
बच्चे के पिता ने बताया, मैंने पत्नी को शाम तक नहीं बताया कि अपना इकलौता बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसको यही बताया था कि उसको मामूली चोटें आई हैं। लेकिन रात होने तक जब बच्चा नहीं आया तो उसको पता चल गया। वो पूरी रात रोती रही।
46
वहीं बच्चे की मां प्रीती यह कह रही है कि विदांत स्कूल से जब घर आता था तो मैं उसके लिए पहले से ही उसकी मनपसंद की चीजें बनाती थी। आज भी मैंने ऐसा ही किया था। मेरा बेटा घूमने का शौकीन था। शाम को में उसको घुमाने ले जाने वाली थी। उसके कपड़े तक निकालकर रखे थे। लेकिन उससे पहले ही वह हमेशा के लिए हमको छोड़कर चला गया।
56
एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। कार का नंबर निकलवाकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
66
स्कूल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह दर्दनाक हादसा कैद हो गया। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे मासूम कार के नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के दोनों टॉयर उसके ऊपर से गुजर गए। आरोपी गाड़ी रोकने की जगह फरार हो गया।