कोरोना: अभी आपका इस गांव में स्वागत नहीं है..मेहरबानी होगी अगर बाद में आएं
चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जरूरी काम को छोड़कर किसी को भी घर से निकलने की मनाही है। इस दौरान कई गांववालों ने पूरे गांव को क्वारंटाइन कर दिया है। ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं। इस अच्छी पहल के कारण गांवों में कोरोना संक्रमण प्रवेश नहीं कर पाया है। यह पहली तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब के अकालगढ़ गांव की है। यहां लोगों ने गांव जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया है। यहां गांव के लोगों को बाहर जाने और बाहर के लोगों को अंदर आने से रोक दिया गया है।
| Published : Mar 30 2020, 11:48 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
कोरोना संक्रमण को रोकने अकालगढ़ सहित तमाम गांवों में मुनादी करा दी गई है कि कोई भी अपने रिश्तेदारों को गांव में न आने दे। इसके साथ ही कोई भी गांव से बाहर नहीं जाए, जब तक कि सरकार अगला आदेश नहीं दे देती। (आगे देखें पंजाब की कुछ तस्वीरें, जिनमें स्वयंसेवी संगठन लोगों की मदद करने आगे आए हैं)
25
पंजाब में कई जगह लंगर चल रहे हैं। यहां गरीबों के लिए भोजन के पैकेट बनाकर बांटे जा रहे हैं।
35
लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों को भूखे पेट न सोना पड़े, इसलिए स्वयंसेवक उन्हें खाने के पैकेट दे रहे हैं।
45
यह तस्वीर भले पंजाब की है, लेकिन गरीबों के भोजन के लिए देशभर में सुविधा-सम्पन्न लोग आगे आए हैं।
55
लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भी लोगों की हेल्प के लिए मुहिम चला रखी है।