- Home
- States
- Punjab
- इस लेडी ने अमेरिका की धरती पर रचा इतिहास, US मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला
इस लेडी ने अमेरिका की धरती पर रचा इतिहास, US मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला
जालांधर (पंजाब). एक सिख महिला ने अमेरिकी सैन्य इतिहास को तोड़ते हुए एक नया इतिहास रचा है। 218 साल बाद एक भारतीय मूल की सिख लेडी अनमोल नारंग अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख लेफ्टिनेंट बन गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने पर उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई भी दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री पूरी की है। नारंग एयर डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। ग्रेजुएशन के बाद नारंग ओक्लोहोमा के फोर्ट सिल से बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स (बीओएलसी) पूरा करेंगी। इसके बाद वो अमेरिकन एयरफोर्स ज्वॉइन करेंगी
अनमोल नारंग ने बताया कि उनके दादाजी भारतीय सेना में जवान थे। उन्हीं से प्रेरणा लेकर सैन्य क्षेत्र में ही कदम रखा और बचपन से उनकी सेना में कॅरियर बनाने की इच्छा रही थी।
अपनी कामयाबी के बाद अनमोल नारंग ने बताया,"मैं शनिवार को वेस्ट प्वाइंट से ग्रेजुएट होने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उत्साहित और सम्मानित हूं।
बता दें कि अनमोल नारंग जॉर्जिया के सिख परिवार में जन्मीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई। उनका परिवार दो पीढ़ियों से यहां रह रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नारंग की पहली पोस्टिंग जनवरी 2021 में जापान के ओकीनावा में होगी। यहां अमेरिकी एयरबेस है।
अपने अमेरिकी दोस्तों के साथ अनमोल नारंग।