MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Other State News
  • पति-पत्नी और 14 'वो', बिजनेसमैन ने सबको सबक सिखाने बनाया धांसू प्लान

पति-पत्नी और 14 'वो', बिजनेसमैन ने सबको सबक सिखाने बनाया धांसू प्लान


कोलकाता. एक बिजनेसमैन पति को उसकी सती-सावित्री पत्नी ने 'वो' वाला धोखा दिया। ये वही वाला वो है, जो आप समझ रहे हैं। लेकिन इस वो के साथ पत्नी ने जो खेल खेला, उससे पति के रातों की नींद गायब हो गई। पति को उम्मीद नहीं था कि दिन रात उसकी सेवा करने वाली, हर बात मानने वाली पत्नी का चेहरा इतना भयानक होगा। उसको इस बात का दुख था कि मेरे पास पैसा है, प्रॉपर्टी है, मैडम को हर तरह की सुविधा दे रखी है, इसके बाद उसने इतना बड़ा धोखा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 23 2020, 12:05 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

पति को क्यों हुआ धोखे का एहसास....

बिजनेसमैन हर दिन सुबह-सुबह घर से ऑफिस के लिए निकलता था। इस दौरान पत्नी चाय, नाश्ते में कोई कसर नहीं छोड़ती थी। लेकिन उसके जाने के बाद महिला उड़न छू हो जाती थी। वो बाहर जाती थी। अय्याशी करती थी। पति के आने से पहले वो घर पर भी आ जाती थी। पति को कोई शक नहीं हो रहा था लेकिन उसके ड्राइवर को मैडम पर शक हो गया। उसने मेम साब के बाहर जाने की बात साहब को बताई। एक बार में उसको यकीन नहीं हुआ। ड्राइवर ने जब बताया कि आपके जाने के बाद मैडम भी सैर पर चली जाती हैं और हर दिन जाती हैं।

28
Asianet Image

सति-सावित्री पत्नी के पीछे पति ने क्यों लगाया ड्राइवर जासूस

ड्राइवर की बातों को सुनकर उसकी नींद गायब हो चुकी थी। लेकिन पत्नी के व्यवहार को देखकर उसका शक यकीन में नहीं बदल पा रहा था। वो सोच रहा था कि अगर पत्नी बाहर जा रही है तो उसको बताया क्यों नहीं। वो चोरी से क्यों जाती है और मेरे निकलने के बाद ही क्यों। कई सवाल मन में चल रहे थे लेकिन उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं था। इसलिए वो पत्नी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा सकता था। पत्नी को पकड़ने के लिए उसने अपने ड्राइवर से जासूसी कराने का निश्चय किया। उसने ड्राइवर को बुलाकर कह- आज से तुम मेरे ऑफिस जाने के बाद मैडम कहां जाती है, क्या करती हैं, किससे मिलती हैं...हर अपडेट दोगे। साथ ही हो सके तो सबूत भी इकट्ठा करते रहना।

38
Asianet Image

 मेम साहब की प्रेम लीला का सबूत लेकर मालिक के पास पहुंचा ड्राइवर

साब का जासूस बनकर ड्राइवर को खुद पर गर्व हो रहा था। ड्राइवरी से अलग हटकर उसको कुछ करने का मौका मिल गया था। वो हाथ धोकर मैडम के पीछे पड़ गया। कुछ दिन तक जासूसी करने के बाद ड्राइवर साहब के पास पहुंचा। साब भी इंतजार में बैठे थे कि कब जासूस सारे सबूत लेकर उसके पास पहुंचे। जासूस ने मेम साब के बारे में जो कुछ सबूत दिया और जो कुछ बताया उसे सुनकर साहब के पैरों तले जमीन खिसक गई। ड्राइवर ने बताया, साब आपके जाने के बाद मैडम अलग-अलग लोगों से मिलती हैं। उनके साथ अय्याशी करती है। ऐसे कुल 14 लोग हैं, जिनका मैडम के साथ संबंध चल रहा है। ये सभी लोग आपके करीबी हैं। ड्राइवर ने सबूत भी दिखाए। बिजनेसमैन को यकीन हो गया कि उसकी पत्नी सती-सावित्री बनने का सिर्फ नाटक कर रही है।

48
Asianet Image

बौखलाया बिजनेसमैन लेकिन प्रेमियों को सबक सिखाने लगाया दिमाग

बिजनेसमैन का माथा पूरी तरह से ठनक चुका था। लेकिन वो सोच रहा था कि 14 लोगों से सीधा पंगा लेना ठीक नहीं है। यह रिस्की हो सकता है। इसलिए वो अपने एक वकील दोस्त के पास पहुंचा और पत्नी की सारी बात उसको बताई। वकील ने सलाह दी की इनको सबक सिखाने का एक प्लान है। इन सबको अलग-अलग नोटिस भेजा जाए और इनसे भारी-भरकम क्षतिपूर्ति मांगी जाए। बिजनेसमैन को यह प्लान ठीक लगा।

58
Asianet Image

वकील से बनवाए नोटिस में बिजनेसमैन ने बयां किया अपना दर्द

बिजनेसमैन ने वकील से एक अच्छा-खासा नोटिस बनवाया। नोटिस में उसने हर वो बात लिखी, जिसकी वजह से उसको दुख हुआ और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो गई। बिजनेसमैन ने लिखा, ''आप सभी लोग मेरे करीबी हैं। आपसे मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप सबने मेरा फायदा उठाया है। मेरी पीठ में छूरा घोंपा है। इन अवैध संबंधों से उसका दाम्पत्य जीवन बिखर गया। वो तकलीफ में जी रहा है।''

68
Asianet Image

पत्नी के 14 'वो' से बिजनेसमैन ने मांगा 100 करोड़ हर्जाना


बिजनेसमैन ने सभी 14 लोगों को नोटिस भिजवाया। नोटिस में उसने 100 करोड़ रु. का हर्जाना मांगा था। इतनी बड़ी रकम मांगने के पीछे उसने तर्क दिया कि उसे इस सबसे मानसिक प्रताड़ना मिली है। सामाजिक छवि धूमिल हुई है। अब पत्नी के प्रेमियों को समझ नहीं आ रहा है कि वे इस मामले से कैसे निकलें।

78
Asianet Image

100 करोड़ हर्जाने के साथ आरोपियों को दी टाइमलाइन

नोटिस देखकर सभी का दिमाग चकरा गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि बिजनेसमैन ऐसा कुछ करेगा। नोटिस में हर्जाना तो मांगा ही, साथ में एक टाइम लाइन भी दी। कहा- अगर हफ्ते-दो हफ्ते में यह पैसा नहीं दिया, तो आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी लोग तैयार रहें।
 

88
Asianet Image

 कहां का है मामला...

यह मामला कोलकाता का है। फिलहाल बिजनेसमैन ने सभी को नोटिस भिजवा दिया है। लेकिन अब देखना होगा कि सभी आरोपी नोटिस के अगेंस्ट क्या कदम उठाते हैं।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories