- Home
- States
- Other State News
- बिजनेसमैन ने पत्नी और 2 माह के मासूम बेटे के सीने में मार दी गोली, फिर खुद को किया शूट
बिजनेसमैन ने पत्नी और 2 माह के मासूम बेटे के सीने में मार दी गोली, फिर खुद को किया शूट
रामपुर (उत्तराखंड). अक्सर लोगों से हमने सुना है कि तनाव नहीं लेना चाहिए, नहीं तो वह एक दिन आपको खत्म कर देता है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना उत्तराखंड के रुद्रपुर में सामने आई है। जहां एक ज्वेलर ने कर्ज के तनाव में आकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने अपनी पत्नी और छह माह के मासूम बेटे को गोली मारी। इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
| Updated : Feb 06 2020, 05:47 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
यह दर्दनाक घटना रामपुर जिले के बिलासपुर थाने से सामने आई। जहां सुभाषनगर इलाके के रहने वाले ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी पर काफी कर्जा हो गया था। वो पिछले कुछ दिनों से कर्ज चुकाने को लेकर तनाव में रहने लगा था। वह अपनी दुकान से बुधवार दोपहर के समय गुस्से में आया और पहले पत्नी प्रीति और मासूम बेटे सचिन को गोली मार दी। फिर खुद को भी शूट कर लिया।
25
गोली की अवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जब प्रदीप के घर पहुंचे तो तीनों की लाश फर्श पर पड़ी हुई थीं। कमरे में चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। लोगों के तीनों के शव का हाल देखकर होश उड़ गए। घटना के वक्त घर के बाकी के लोग बाहर गए थे।
35
पड़ोसियों ने मामले की जानकारी देकर मौके पर पुलिस को बुलाया। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ देर बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई।
45
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले प्रदीप ने पुलिस को अपनी दुकान में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लूट की सूचना पुलिस को दी थी। जहां मृतक ने पुलिस को बताया था कि कोई मेरी दुकान में ग्राहक बनकर आया था और गहने लेकर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। लेकिन जब मामले की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। यानी वहां किसी तरह की कोई लूट नहीं हुई थी।
55
घटनास्थल पहुंचे लोग यही बात कर रहे हैं कि प्रदीप को किसका इतना पैसा देना था। जो उसने खुद की जिंदगी और परिवार को खत्म करने का फैसला ले लिया।