- Home
- States
- Other State News
- गुजरात में बारिश का तांडव, फटे बादल..घरों में घुसा पानी, तस्वीरों में देखिए जान बचाकर भागे लोग
गुजरात में बारिश का तांडव, फटे बादल..घरों में घुसा पानी, तस्वीरों में देखिए जान बचाकर भागे लोग
सूरत. गुजरात के मांडवी शहर में बारिश इस तरह कहर बरपा रही है कि लोगों के जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार सोमवार से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। कई लोग पानी में फंस गए, जिन्हें नगरपालिका की टीम ने रेस्क्यू कर रस्सी बांधकर लोगों और पशुओं को बाहर निकला। बता दें कि 48 घंटे में 15 इंच पानी गिरा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि तेज बारिश होने से अतिवृष्टि जैसे हालात बन गए। शहर के शहर के रुक्मावती में बाढ़ आ गई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रविवार -सोमवार को मांडवी में 10 घंटों के दौरान 10 इंच बारिश हुई थी। वहीं कच्छ के भुज, अबडासा, मुंद्रा, गांधीधाम जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए।
तस्वीर देखकर आप आंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश कच्छ जिले में किस तरह से कहर बरपा रही है। लोग अपनी जरुरत का सामान और बच्चों को घरों से बाहर निकाल रहे हैं।
तेज बारिश से कच्छ जिले में पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के क्वार्टर में पानी घुस गया। इसके चलते महामारी से निपटने में लगे सरकारी कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के कई सरकारी विभाग के अधिकारियों के क्वार्टर में पानी घुस गया।
यह तस्वरी मांडवी-भुज हाईवे पर बनी जैन आश्रम और स्वामीनारायण मंदिर की गौशाला की है। जहां इस तरह से पानी घुस गया।
यह तस्वरी मांडवी शहर की है, जहां तेज बारिश के चलते कारें भी डूब गईं।
मांडवी शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि वह नदियां जैसी दिखाई देने लगी हैं।