- Home
- States
- Other State News
- बड़ी दुखद 3 बच्चों की मां की प्रेम कहानी, पति के बाद प्रेमी ने तोड़ा दिल, दुखी होकर दुनिया छोड़ गई
बड़ी दुखद 3 बच्चों की मां की प्रेम कहानी, पति के बाद प्रेमी ने तोड़ा दिल, दुखी होकर दुनिया छोड़ गई
वडोदरा (गुजरात). जब किसी को रिश्ते में धोखा..बेवफाई मिलती है, तो उसका दिल टूट जाता है..उसे खुद को सम्भालना काफी मुश्किल होता है। वह ना चाहकर भी खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है। ऐसा ही एक दुखद घटना गुजरात से सामने आई है, जहां एक तीन बच्चों की मां तलाकशुदा महिला को प्यार में धोखा मिला तो वह इस दुनिया को ही अलविदा कह गई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह घटना वडोदरा में मंगलवार घटित हुई। जहां एक बेकर स्वार अपार्टमेंट के 5 वीं मंजिल पर रहने वाली 33 वर्षीय ईशा देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ईशा देसाई ने कुछ सालों पहले एक महाराष्ट्रीन युवक से प्यार करने के बाद शादी की थी। लेकिन उन दोनों में अक्सर छोटी-मोटी बातों लेकर विवाद होने लगा था। इसलिए महिला ने पति से तलाक ले लिया औरतीन बच्चों के साथ मां के साथ रहनी लगी।
बता दें कि ईशा एक टूर्स एंड ट्रेवल कंपनी में काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात चेन्नई के एक युवक से हुई। दोनों पहले दोस्त बने फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने ईशा से शादी करने का वादा किया था। वह अपनी नई जिंदगी फिर से शुरू को लेकर काफी खुश थी। लेकिन जब उसको पता चला कि वह युवक पहले से ही शादीशुदा है तो उसका दिल टूट गया और वह दुखी होकर अपने कमरे में चली गई।
कुछ समय बाद जब मां ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। फिर मां ने कारपेंटर को बुलाकर गेट खुलवाया तो देखा कि उसकी बेटी ईशा की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। फिर महिला ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।