- Home
- Sports
- Other Sports
- Year Ender 2022: स्पोर्ट्स वर्ल्ड की यह PHOTOS देखकर सांसें थम जाएंगी, जानें किन खेलों से जुड़ी हैं ये PICS
Year Ender 2022: स्पोर्ट्स वर्ल्ड की यह PHOTOS देखकर सांसें थम जाएंगी, जानें किन खेलों से जुड़ी हैं ये PICS
Year Ender 2022. साल 2022 में स्पोर्ट्स के कई बड़े टूर्नामेंट्स हुए जिसमें एथलीट्स ने कमाल के प्रदर्शन किए। बीजिंग में आयोजित विंटर ओलंपिक से शुरू हुआ यह सिलसिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 तक चला। बर्मिंघम का कॉमनवेल्थ गेम्स हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप, हर स्पोर्ट्स इवेंट्स में कुछ मेमोरेबल पिक्चर्स सामने आए जिसे देखकर लोगों ने कहा वाह क्या बात है। फीफा वर्ल्डकप की तो कई ऐसी तस्वीरें हैं जिसे खेलप्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे। स्पोर्ट्स वर्ल्ड की ऐसी ही 10 चुनिंदा PHOTOS से हम आपको रूबरू करा रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अर्जेंटीना की जीत का जश्न
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हराकर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब 36 साल बाद पूरा किया। यह तस्वीर अर्जेंटीना की खुशियों को बयां कर रही है।
सउदी अरब के लिए ऐतिहासिक वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में सउदी अरब की टीम ने मजबूत अर्जेंटीना को हरा दिया। यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाली टीम को सउदी अरब के सुल्तान ने एक-एक राल्स रायस कार गिफ्ट में दी और तीन दिनों का नेशनल हॉलीडे घोषित किया गया।
विंटर ओलंपिक बीजिंग की तस्वीर
फरवरी 2022 में चीन के बीजिंग में विंटर ओलंपिक का आयोजन किया गया। इस ओलंपिक में जिम्नास्ट और एथलीट्स ने शानदार करतब दिखाए। चीन की यह जिम्नास्ट रिदमिक जिम्नास्टिक प्ले कर रही है, इस फोटो को दुनिया भर में खूब सराहा गया है।
बटरफ्लाई स्विंमिंग में स्पेशल फोटो
ओलंपिक को दौरान बटरफ्लाई स्विमिंग की इस तसवीर को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। वर्ल्ड फोटोग्राफी इवेंट में भी इस तस्वीर को टॉप 35 में शामिल किया गया। फ्रीज फ्रेम की यह तस्वीर बोर्ड पांडा ने ली है और इसे सबसे बेहतर माना गया है।
ओलंपिक में बॉक्सिंग की यह फोटो
ओलंपिक खेलों के दौरान बॉक्सिंग का यह मुकाबला पेड्रो लुइस और अजुरिगेरा सेज के बीच खेला गया। माना जाता है कि बॉक्सिंग में यह सबसे करारी टक्कर थी और अंतिम पल तक दोनों खिलाड़ियों ने प्रहार जारी रखा। इस तसवीर को बेहद पसंद किया गया।
कोहली का विराट प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। विराट कोहली ने बाद में कहा कि यह उनके क्रिकेट करियर की सबसे दमदार पारी है। मैच खत्म होने के बाद वे इस तरह भगवान का शुक्रिया करते दिखे।
ग्लेन फिलिप्स का सुपरमैन कैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने सुपरमैन स्टाइल में कैच पकड़कर क्रिकेट जगत को अचंभित कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में फिलिप्ल ने करीब 30 मीटर तक दौड़ लगाई उसके बाद जबदस्त डाइव लगाकर वह कैच पकड़ा।
मैदान में पहुंचा रोहित शर्मा का फैन
टी20 वर्ल्ड के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को देखकर भावुक एक युवा फैन दौड़कर मैदान में पहुंच गया। वह रोहित के पैरों पर गिर पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद उस फैन को मैदान से बाहर निकाला गया और फिर मैच चालू हो सका।
हार के बाद निकले आंसू
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आंखों से आंसू निकल आए। सिर्फ रोहित ही नहीं विराट कोहली और टीम के कई खिलाड़ी गमगीन नजर आए। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया था।
कनाडा की जिम्नास्ट का यह करतब
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रिदमिक जिम्नास्टिक के इंडीविजुअल ऑल अराउंड के फाइनल रोटेशन में करतब दिखाती यह जिम्नास्ट कनाडा की सुजाना शाहवजेन हैं। उन्होंने शानदार करतब दिखाकर मेडल पर कब्जा किया और उनकी यह तस्वीर दुनियाभर में वायरल हुई।
यह भी पढ़ें
Year Ender 2022: फीफा वर्ल्ड कप से लेकर टी20 विश्व कप तक...10 विनिंग मोमेंट्स जिसे कोई न भूल पाएगा