- Home
- Sports
- Other Sports
- UEFA Euro 2020: जब बीच खेल में बेहोश हो गया ये खिलाड़ी, मैच रद्द कर ले जाना पड़ा अस्पताल
UEFA Euro 2020: जब बीच खेल में बेहोश हो गया ये खिलाड़ी, मैच रद्द कर ले जाना पड़ा अस्पताल
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के कारण पिछले 1 साल से निलंबित हो रहा यूरो कप 2020 (UEFA Euro 2020) शुक्रवार से शुरू हो गया है। सीरीज का तीसरा मैच डेनमार्क और फिनलैंड (Denmark vs Finland) के बीच खेला गया। लेकिन मैच के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब डेनमार्क के स्टार मिडफिल्डर क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) मैदान पर ही बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। इसके बाद मैच को रद्द कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आखिर खेल के दौरान उन्हें क्या हो गया और अब वह कैसे हैं, आइए आपको बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस तरह बेहोश हुए एक एरिक्सन
शनिवार को जब डेनमार्क और फिनलैंड के बीच मैच खेला जा रहा, तब हाफ टाइम से पहले ही एरिक्सन अचानक मैदान पर ही गिर गए और बेहोश हो गए। जिस समय ये हादसा हुआ उनके पास कोई भी मौजूद नहीं था, वो अकेले ही खड़े थे। एरिक्सन के गिरने के बाद रेफरी एंथनी टेलर ने तुरंत अपनी सीटी बजाई और मैच को रोक दिया।
कप्तान ने दिखाई इंसानियत
डेनमार्क के कप्तान सिमोन (Simon Kjaer) एरिक्सन के गिरने के तुरंत उनके पास पहुंचे और देखा कि वह सही स्थिति में है या नहीं। इस दौरान उनकी पत्नी सबरीना क्विस्ट जेनसेन (sabrina kvist jensen) रोते हुए मैदान पर आई, तो सिमोन उन्हें संभालते हुए नजर आएं।
इमशोनल हुए सभी खिलाड़ी
एरिक्सन को बेहोश होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने दीवार बनाकर चारों तरफ से घेर लिया और मेडिकल टीम अपना इलाज करती रहीं। इस दौरान कई खिलाड़ी उनकी हालत देख रोते हुए नजर आएं।
सस्पेंड हुआ मैच
इस हादसे के बाद एरिक्सन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मैच सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों ने बयान दिया कि “कोपेनहेगन में यूईएफए यूरो 2020 मैच को मेडिकल इमरजेंसी के कारण स्थगित कर दिया गया है।” उनके बेहोश होने के बाद ट्विटर पर लोग लगातार उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और Please GOD, #Eriksen, #DENFIN, #EURO2020, Copenhagen, Stay Strong, Danish, Collapsed ट्रेंड होने लगा।
खतरे से बाहर है एरिक्सन
डेनमार्क के स्टार क्रिश्चियन एरिक्सन फिलहाल खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर्स ने कहा कि वह होश में है। डेनिश फुटबॉल यूनियन (DBU) ने कहा कि खिलाड़ी की स्थिति ठीक है और वो टीम के साथियों से बात भी कर रहे थे। जिसके बात रात 12 बजे से डेनमार्क और फिनलैंड के बीच मैच देर रात 12:00 बजे फिर से मैच शुरू हुआ।
मैच हारी डेनमार्क
12 बजे के बाद जब मैच दोबारा शुरू किया गया, तो फिनलैंड ने यूरो 2020 के अपने शुरुआती मैच में डेनमार्क को 1-0 से हराया। बता दें कि एरिक्सन के बेहोश होने के बाद मैच को लगभग दो घंटे के लिए रोक दिया गया था।
1 महीने चलेगा फुटबॉल का महासंग्राम
यूरो कप 2020 का 16वां सीजन 11 जून से शुरू हुआ है, जिसका फाइनल मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट मे 24 टीमें आमने-सामने है, जिन्हें चार-चार के 6 ग्रुप में बांटा गया है। यूरो कर में रविवार को देर रात 12:30 बजे बेल्जियम और रूस, शाम 6:30 बजे इंग्लैंड बनाम क्रोएशिया और रात 9:30 बजे ऑस्ट्रिया और नॉर्थ मैसेडोनिया के बीच मैच होगा।