- Home
- Sports
- Other Sports
- बेटे को गोद में लेकर टेनिस कोर्ट पहुंची सानिया, फोटो शेयर कर लिखा 'यही है मेरी जिंदगी'
बेटे को गोद में लेकर टेनिस कोर्ट पहुंची सानिया, फोटो शेयर कर लिखा 'यही है मेरी जिंदगी'
नई दिल्ली. भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर अपने बेटे को लेकर भावुक हो गई और हर मां की तरह अपने बच्चे पर प्यार लुटाती नजर आईं। सानिया अपने बेटे इजहान को टेनिस कोर्ट में लेकर गई और उनके साथ फोटो खिंचवाई। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर यही फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी जिंदगी एक एक फोटो में समाई हुई है। उन्होंने आगे लिखते हुए बताया कि यह फोटो मैच से ठीक पहले की है। इस मैच में सानिया ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिलकर इंडोनेशिया के खिलाफ मैच टाई कराया और वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में पहली बार अपनी जगह बनाई। View this post on Instagram My life in a picture ❤️I wouldn’t hav it any other way 🙌🏽 Allhamdulillah This is right before we played the tie against Indonesia to make the world group play offs for the first time @fedcuptennis .. he inspires me the most to do what I do and be the best I can be 🤗 🎾 👶🏽 @izhaan.mirzamalik A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on Mar 11, 2020 at 10:13am PDT
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
सानिया ने अपने बेटे को अपना मोटिवेटर बताते हुए लिखा कि वो मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करता है।
210
सानिया के अनुसार इजहान से ही उन्हें इस बात की प्रेरणा मिलती है कि वो जो भी कर रही हैं उसे करें और खुद को जितना बेहतर बना सकती हैं उतना बेटतर बनाएं।
310
सानिया ने मां बनने के लिए 2 साल की छुट्टी भी ली थी और लंबे समय बाद कोर्ट में वापसी की थी।
410
सानिया का बेटा उनके लिए काफी लकी रहा है। मां बनने के बाद सानिया ने अपने ही टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।
510
सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है।
610
सानिया मिर्जा 30 अक्टूबर 2018 को मां बनी थी।
710
इससे पहले भी सानिया कई मौकों पर अपने बेटे पर प्यार लुटाती नजर आई हैं।
810
इजहान का पहला जन्मदिन भी सानिया ने बड़ी धूमधाम से मनाया था।
910
सानिया अब तक की भारत की सर्श्रेष्ठ खिलाड़ी रही हैं। वो लंबे समय से देश के लिए टेनिस खेलती आ रही हैं।
1010
सानिया ने अधिकर कीर्तिमान डबल्स टेनिस में ही बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी पहले ही सिंगल मैचों को अलविदा कह दिया था।