- Home
- Sports
- Other Sports
- सानिया की बहन बनेंगी भारतीय क्रिकेटर की बहू, अजहर के बेटे असद के साथ होगी दूसरी शादी
सानिया की बहन बनेंगी भारतीय क्रिकेटर की बहू, अजहर के बेटे असद के साथ होगी दूसरी शादी
नई दिल्ली. भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। अनम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू बनने जा रही हैं। सानिया और उनकी बहन अनम ने सोशल मीडिया पर मेंहदी की तस्वीरें साझा की हैं। अनम की शादी अजहर के बेटे असद के साथ होगी। असद पेशे से वकील हैं और उन्होंने फिक्सिंग के आरोपों से निकलने में अपने पिता की मदद की थी। असद और अनम की शादी का रिशेप्सन हैदराबाद के प्रगति भवन में होगा। अनम ने इससे पहले हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से शादी की थी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

सानिया मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में अनम की शादी का बात को कन्फर्म किया और बताया कि अनम मिर्जा का दूल्हा कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा है।
25
सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया, "हम शादी को लेकर उत्साहित हैं। दूल्हे का खुलासा करते हुए कहा, "वह एक सुंदर लड़के से शादी कर रही है, उसका नाम असद है। असद, मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं।"
35
अनम, बहन की तरह की खिलाड़ी नहीं हैं। वो फैशन स्टाइलिस्ट हैं। उनका फैशन आउटलेट भी है। शादी इसी साल दिसंबर में होगी। ये उनकी दूसरी शादी है। अनम की पहली शादी सफल नहीं रही वो तलाक ले चुकी हैं।
45
अनम बड़ी बहन से सात साल छोटी हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे के साथ अनम का रिश्ता इसी साल मार्च में सामने आया था, जब सानिया ने असद के साथ एक फोटो साझा करते हुए कैप्शन में "फैमिली" लिखा।
55
अनम और सानिया दोनों बहनों ने अनम की शादी से हल्दी रस्म की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इश शादी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।