- Home
- Sports
- Other Sports
- बेहद ही क्यूट हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा इजहान, 10 फोटो में देखे उसकी नॉटीनेस
बेहद ही क्यूट हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा इजहान, 10 फोटो में देखे उसकी नॉटीनेस
स्पोर्ट्स डेस्क : मां बेटे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है फिर चाहे मां कोई सुपरस्टार हो या कोई साधारण महिला। हर मां एक सुपर मॉम होती है, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। कुछ ऐसा ही रिश्ता है भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक (Izhan Mirza Malik) का। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoeb Malik)और सानिया मिर्जा का बेटा अब ढाई साल का हो गया है दिखने में इजहान बेहद ही क्यूट हैं। सानिया अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईद पर भी वह अपने बेटे के साथ एक जैसी ड्रेस पहने नजर आई थी। आइए आज हम आपको दिखाते हैं सानिया के बेटे की 10 सुपर क्यूट फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
2018 में मां बनी थीं सानिया
सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर 2018 को बेटे इजहान को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अपने टेनिस करियर से ब्रेक लिया था और अपना मदरहुड खूब एंजॉय किया था।
बेटे को टेनिस कोर्ट लेकर पहुंची सानिया
बच्चा होने के बाद भी सानिया ने अपने करियर को छोड़ा नहीं और 1 साल बाद ही टेनिस में वापसी की। बेटे को गोद में लेकर टेनिस कोर्ट पहुंची सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
बेटा हैं सबसे बड़ी प्रेरणा
सानिया अपने बेटे को अपना सबसे बड़ा मोटिवेटर मानती हैं। उनका कहना है कि इजहान से ही उन्हें इस बात की प्रेरणा मिलती है कि वो जो भी कर रही हैं उसे करें और खुद को जितना बेहतर बना सकती हैं उतना बेहतर बनाएं।
लकी साबित हुआ सानिया का बेटा
सानिया का बेटा उनके लिए काफी लकी रहा है। मां बनने के बाद सानिया ने अपने ही टूर्नामेंट में होबार्ट इंटरनेशनल डबल्स का खिताब जीता था।
सोशल मीडिया स्टार हैं इजहान मलिक
सानिया और शोएब का बेटे सोशल मीडिया पर छाया रहता हैं। 2 साल की उम्र में उनके 78.5K फॉलोअर्स हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर उनके नाम पर एक पेज बनाया गया है, जिसे उनकी मम्मी सानिया हैंडल करती है और आए दिन बेटे के क्यूट फोटोज शेयर करती हैं।
स्पाइडर मैन बना इजहान
इस फोटो में छोटू शोएब स्पाइडन मैन बनें दुनिया की रखवाली करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आप मुझे मिनी स्पाइडर मैन कह सकते हैं।
ईद पर मां के साथ की ट्विनिंग
हाल ही में ईद के मौके पर सानिया ने अपने बेटे इजहान के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें मां-बेटा दोनों एक जैसी ड्रेस पहने बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। बेटे संग फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'मेरे लड्डू के साथ ट्विनिंग और विनिंग।'
2010 में हुई थी सानिया-शोएब की शादी
शोएब और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने को लेकर उनकी शादी में खूब बवाल हुआ था। बता दें कि शादी के बाद से दोनों दुबई में रहते हैं।
इस साल ओलंपिक खेलेगी सानिया
हाल ही में रैंकिंग के आधार पर सानिया मिर्जा ने पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इसके लिए वह खूब पसीना बहाती नजर आ रही हैं।
शोएब मलिक ने लिया टेस्ट-वनडे से संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे शोएब मलिक ने साल 2019 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले 2015 में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह पाक टीम के टी20 मैच जरूर खेलते हैं। उनके नाम 35 टेस्ट मैच में 1898 और 287 वनडे मैचों में 7534 रन हैं।