- Home
- Sports
- Other Sports
- कोरोना के कारण बर्थडे पर भी घर से बाहर नहीं निकल पा रही साइना, बोली 'काश दोस्तों के साथ जन्मदिन मना पाती'
कोरोना के कारण बर्थडे पर भी घर से बाहर नहीं निकल पा रही साइना, बोली 'काश दोस्तों के साथ जन्मदिन मना पाती'
नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल 30 साल की हो चुकी हैं। साइना ने भारत को कई अहम मौकों पर खुशी मनाने का मौका दिया है और करोड़ों भारतीयों ने उनकी वजह से खूब जश्न मनाया है, पर उनके 30वें जन्मदिन पर कोरोना वायरस उन्हें ही जश्न मनाने का मौका नहीं दे रहा है। लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने सभी नागरिकों से घर के अंदर रहने की अपील की है और साइना नेहवाल संक्रमण से बचने के लिए घर पर अपने पति के साथ ही जन्मदिन मना रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रही हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
साइना ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दोस्तों को मिस किया।
210
उन्होंने लिखा "काश मैं अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना पाती, पर मैं इस व्यक्ति के साथ घर में फंसी हुई हूं।"
310
आगे उन्होंने केक की तारीफ करते हुए लिखा, "फिर भी आइसक्रीम केक बहुत ही टेस्टी है।" इसके बाद साइना ने अपनी हेल्थ को लेकर भी चिंता जताते हुए लिखा कि अब केक की कैलोरी बर्न करने के लिए बाद में अच्छा वर्कआउट भी करना पड़ेगा।
410
कोरोना वायरस के चलते अधिकतर खेलों के टूर्नामेंट कैंसिल हो चुके हैं। इसी वजह साइना को लंबे समय तक घर में बैठना पड़ रहा है।
510
मैच ना होने के अलावा देश के कई राज्यों में जिम और स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का मौका भी नहीं मिल रहा है।
610
अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अधिकतर खिलाड़ी अपने खुद के जिम में ही समय बिता रहे हैं या योगा का सहारा ले रहे हैं।
710
साइना को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कोई भी उनके पास नहीं पहुंचा है। सभी लोग अपने घर से ही सोशल मीडिया पर उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और सानिया उनका जवाब दे रही हैं।
810
साइना ने बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप से साल 2018 में शादी की थी।
910
साइना ने अपने करियर में अब तक 24 से ज्यादा इंटरनेशनल खिताब जीते हैं। जिसमें 11 सुपरसीरीज टाइटल भी शामिल हैं।
1010
साइना को उनके शानदार खेल के लिए पद्म श्री, पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा चुका है।