- Home
- Sports
- Other Sports
- रोनाल्डो ने 80 करोड़ की बुगाटी कार का लिमिटेड एडिशन मंगाया, पहले से ही इन लग्जरी कारों के हैं मालिक
रोनाल्डो ने 80 करोड़ की बुगाटी कार का लिमिटेड एडिशन मंगाया, पहले से ही इन लग्जरी कारों के हैं मालिक
नई दिल्ली. पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वारेंटाइन में हैं। इस दौरान उन्होंने बुगाटी की लिमिटेड एडिशन कार चेंतिडिओची ऑर्डर की है। इस कार की कीमत 79.2 करोड़ है। खास बात यह है कि इस कार के अब तक कुल 10 मॉडल ही बनाए गए हैं। रोनाल्डो के पास पहले सी ही बुगाटी की दो कार हैं। इसमें से पहली कार का नाम बुगाटी शिरोड है। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है, जबकि दूसरी कार का नाम बुगाटी वेरोन ग्रैंड स्पोर्ट विटेस है। इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। रोनाल्डो ने हाल ही में बुगाटी की जो नई कार ऑर्डर की है वो उनकी सबसे मंहगी कार होगी। यह कार सिर्फ 2.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी अभी भी यह तय करने में लगी है कि रोनाल्डो को यह कार दी जाएगी या नहीं।
210
अगर कंपनी रोनाल्डो को यह कार देने का निर्णय लेती है तो अगले साल तक यह कार उनके पास पहुंच जाएगी।
310
यह कार सिर्फ दुनिया के 10 लकी खरीददारों को ही दी जाएगी। क्योंकि अब तक इसके सिर्फ 10 मॉडल ही बनाए गए हैं। रोनाल्डो के अनुसार वो इन 10 लकी खरीददारों में से एक हैं।
410
इस कार की अधिकतम स्पीड 236 मील प्रति घंटे की है।
510
रोनाल्डो पहले से ही बुगाटी वेयरोन के मालिक हैं। इस कार की कीमत 1.7 मिलियन यूरो है।
610
उनके पास इससे पहले लैम्बोरगिनी एवेंटैडॉर भी है। इस कार की कीमत 200 हजार यूरो से भी ज्यादा है।
710
रोनाल्डो के पास लाल रंग की फरारी भी है। वो कई बार इस कार में अपने पालतू कुत्तों के साथ घूमते देखे गए हैं।
810
बुगाटी ने चेंतिडिओची में W16 इंजन का इस्तेमाल किया है।
910
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने उनके 35वें जन्मदिन पर उनको मर्सडीज जी वैगन गिफ्ट की थी।
1010
रोनाल्डो के पास इन कारों के अलावा लैम्बोरगिनी एवेंटाडोर, रॉल्स रॉयस और फेरारी एफ 12 जैसी कई कारें हैं।