- Home
- Sports
- Other Sports
- इस महिला खिलाड़ी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, फैंस ने लिखा-कपड़े पहन लो, तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं
इस महिला खिलाड़ी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, फैंस ने लिखा-कपड़े पहन लो, तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की महिला फाइटर जिना करानो इंस्टाग्राम पर वैसे तो बहुत सी खूबसूरत तस्वीरें हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जिना करानो टॉपलेस है, जो आग की तरह वायरल हो चुकी है। जिसे देखने के बाद कई लोगों का ये भी कहना है कि एक महान खिलाड़ी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है, जिना करानो की इस फोटो को कई फैंस पसंद कर रहे हैं। लेकिन, ब्राजील के जियु-जित्सु मास्टर रेंजो ग्रेसी ने करानो की कड़ी आलोचना की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जिना करानो ने अपनी फोटो को आजादी के नाम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। फैंस भी अपने-अपने तरीके से कमेंट्स कर रहे हैं।
जिना करानो ने लिखा अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे आजादी गजब की लगती है। मैं आप लोगों को बता भी नहीं सकती कि आजादी कितनी अहम चीज है। आप रोज उठते हैं और कुछ भी कर सकते हैं।
जिना करानो की फोटो को लेकर रेंजो ग्रेजी ने कड़ी आलोचन किया है। रेंजो ग्रेजी ने लिखा है कि 'कपड़े पहन लो, तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं है। तुम बेहद ही खूबसूरत महिलाओं में से एक हो। तुम्हें इस तरह की फोटो की जरूरत नहीं।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया। वो फास्ट एंड फ्यूरियस 6 और डेडपूल जैसी फिल्मों में नजर आईं।
बता दें कि जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे। इसमें से उन्हें सात में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा।