- Home
- Sports
- Other Sports
- Lionel Messi Birthday: सोने के iPhone से लेकर प्राइवेट जेट तक, ये है मेसी के 5 सबसे मंहगे शौक
Lionel Messi Birthday: सोने के iPhone से लेकर प्राइवेट जेट तक, ये है मेसी के 5 सबसे मंहगे शौक
स्पोर्ट्स डेस्क : बार्सिलोना के शानदार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 24 जून को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह सिर्फ एक फुटबॉलर नहीं, बल्कि सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में मेसी का नाम ही आता है। पूरी दुनिया में बच्चा-बच्चा इन्हें जानता हैं। मेसी जिस शान से मैदान में उतरते हैं उसी शान से अपना जीवन भी जीते हैं। उनके पास सोने का फोन से लेकर वह प्राइवेट जेट तक हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, कि दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर मेसी कैसे रहते हैं और उनके 5 सबसे महंगे शौक..
- FB
- TW
- Linkdin
)
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी
अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर मेसी सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। Forbes की साल 2021 के अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट के अनुसार उन्होंने 130 मिलियन डॉलर यानी 9 अरब, 56 करोड़, 30 लाख, 86 हजार रुपये कमाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आयरलैंड के मिक्सड मार्टियल आर्ट्स कोनोर मैकग्रेगर हैं।
प्राइवेट जेट
लियोनेल मेसी के पास जो प्राइवेट जेट है, उसमें 1 किचिन, 2 बाथरूम और 16 सीटें हैं, जिसे 8 बेड बनाने के लिए मोड़ा जा सकता है। इस जेट की कीमत 15 मिलियन डॉलर (एक करोड़ पचास लाख रुपये से ज्यादा) है।
बार्सिलोना में शानदार हवेली
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना से हैं, लेकिन वे अपना ज्यादातर समय स्पेन रहते हैं। मेसी के पास बार्सिलोना में Castelldefels में 7,000,000 डॉलर (लगभग 519.59 करोड़) की हवेली है, जहां वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ रहते हैं।
सोने का iphone
लियोनल मेसी के पास सोने का आईडिजाइन आईफोन XS है। इस फोन पर न सिर्फ उनका नाम और जर्सी नंबर है बल्कि तीनों बच्चों और पत्नी का नाम भी लिखा है। इस फोन को आईडिजाइन गोल्ड कंपनी ने तैयार किया है। यह फोन 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड है। इस फोन की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।
दुनिया की सबसे महंगी कार
2016 में मेस्सी और रोनाल्डो ने एक नीलामी में भाग लिया, जहां वे 1957 की फेरारी 335 स्पोर्ट स्पाइडर स्कैग्लिएटी (Ferrari 335 S Spider Scaglietti) के लिए बोली लगाना चाहते थे, ऐसा कहा जा रहा है कि, मेसी ही थे जिन्होंने 35 मिलियन डॉलर (लगभग 2,598,601,180 रुपये) की बोली पर कार खरीदी थी। इसके अलावा मेसी के पास Pagani की Tricolore स्पोर्ट्स कार है। वहीं, Ferrari F430 Spyder, Maserati Gran Turismo MC Stradale, Land Rover Range Rover Sport, Cadillac Escalade उनके गैराज की शान बढ़ा रही है।
फैशन
लियोनल मेसी के फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने 2018 में, एक सिलवाया सूट पहना था जिसकी कीमत लगभग 5,000 डॉलर (3,71,220.00 रुपये) थी। वह जब भी किसी स्पेशल प्रोगाम में जाते है, तो टॉप डिजाइनरों के कपड़े ही पहनते हैं।