59 चीनी ऐप बैन को लेकर सरकार पर भड़के द ग्रेट खली, पूछा ऐसा सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के मशहूर पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ़ खली ने चाइनीज एप्स को बैन करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम क्या हासिल कर लेंगे। एक वीडियो के माध्यम से खली ने कहा कि ऐसे तो गूगल पर भी हमारा डाटा शेयर हो रहा है , क्या कभी अमेरिका के साथ अनबन होने के बाद हम गूगल ट्विटर अदि पर भी बन लगा देंगे। खली ने कहा है कि ऐसा करके हमारा कोई फायदा नहीं होने वाला है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
खली ने कहा कि अगर कभी अमेरिका के साथ हमारी अनबन होती है तो हम किस चीज पर बैन लगा लेंगे। क्या हम गूगल पर भी बैन लगा देंगे।
खली ने कहा कि अमेरिका अपनी शक्तिशाली सेटेलाईट से हमारी हर गतिविध देख रहा है। क्या ऐसे में हम ये कह सकते हैं कि आप अपनी सेटेलाईट अपनी सीमा में ही रखिए।
अमेरिका के साथ अनबन होगी तो आप कहेंगे कि गूगल ने हमारा सारा डाटा चुरा लिया। हमारी प्राइवेसी छीन ली।हम कौन सा गलत काम कर रहे हैं जो हमारी प्राइवेसी चीन लेंगे।
खली ने कहा कि अगर आपको कुछ अच्छा करना है तो हमारे युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराकर उनकी जिन्दगी आसान बना दें।
खली ने कहा उनको बिजनेस करने में मदद करें जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और कुछ अच्छा हो सके।