MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Other Sports
  • कौन है इतिहास का HIGHEST PAID फुटबालर? इसके आगे कहीं नहीं ठहरते मेसी और एमबाप्पे-PHOTOS

कौन है इतिहास का HIGHEST PAID फुटबालर? इसके आगे कहीं नहीं ठहरते मेसी और एमबाप्पे-PHOTOS

Cristiano Ronaldo Highest Paid Footballer. फुटबाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर के साथ करार किया है। इस करार के बाद उन्होंने लियोनेल मेसी के फ्रेंच क्लब पीएसजी से हुए करार को पीछे छोड़ दिया है। जिससे उन्हें करीब 35 मिलियन ग्रेट ब्रिटेन पाउंड प्रति वर्ष मिलता है। वहीं रोनाल्डो का यह करार फुटबाल के इतिहास में सबसे महंगा करार है और क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबाल इतिहास के हाइएस्ट पेड खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं रोनाल्डो ने किसके साथ नया करार किया और क्या कहा...
 

Manoj Kumar | Updated : Dec 31 2022, 03:15 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image

प्रतिवर्ष 75 मिलियन डॉलर कमाई
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब के पॉपुलर क्लब अल नसर के साथ दो साल का करार किया है। अल नसर की तरफ से ही इस डील की घोषणा की गई है। फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को 75 मिलियन डॉलर प्रतिवर्ष मिलेगा। यह फुटबाल के इतिहास में सबसे महंगा करार है। इस मौके पर रोनाल्डो ने कहा कि मैं दूसरे देशों के साथ नए फुटबाल लीग का अनुभव लेना चाहता हूं।

25
Asianet Image

रोनाल्डो ने क्या कहा
सउदी अरब का फुटबाल क्लब अलनसर पुरूष और महिला फुटबाल के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। रियल मैड्रिड के स्टार ने कहा कि हमने हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सउदी अरब की टीम के प्रदर्शन को देखा है। इससे पता चलता है कि इनके पास बहुत संभावनाएं हैं और उनका प्रदर्शन फुटबाल को आगे बढ़ाने वाला है। रोनाल्डो ने कहा कि मैंने यूरोपीयन फुटबाल में जो भी सपना देखा, उसे पूरा किया और जीत हासिल की लेकिन अब मैं एशिया में फुटबाल को बढ़ावा देने का काम करूंगा।

35
Asianet Image

रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड
फीफा वर्ल्डकप से पहले रोनाल्डो ने अपने पुराने फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार को खत्म कर दिया था क्योंकि एक टीवी इंटरव्यू के बाद क्लब और रोनाल्डो के बीच दरार पैदा हो गई थी। पीयर्स मोर्गन के साथ उस इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

45
Asianet Image

सउदी अरब का पॉपुलर क्लब है अल नसर
वहीं रियाद स्थित अल नसर सउदी प्रो लीग में खेलती है। अल नसर के प्रेसीडेंट मुसाली अलमुअम्मर ने कहा कि यह इतिहास बनने जैसा है। यह करार सिर्फ हमारे क्लब की सफलता के लिए ही नहीं है बल्कि यह हमारे लीग, हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा। इससे हमारे लड़के और लड़कियां प्रेरित होंग और फुटबाल को करियर बनाने की कोशिश करेंगे।

55
Asianet Image

रोनाल्डो की दिवानगी
सउदी क्लब अल नसर के प्रेसीडेंट ने कहा कि हम नंबर 7 की जर्सी पहने रोनाल्डो को खेलता देखने के लिए बेसब्र हैं। हम चाहते हैं कि वे खेलें और मैज जीतें। रोनाल्डो के इस नए करार से 350 करोड़ प्रतिवर्ष कमाने वाले लियोनेल मेसी काफी पीछे छूट गए हैं। वहीं रोनाल्डो की पॉपुलैरिटी अब एशियाई देशों में भी तेजी से बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

2022 में आखिरी सनराइज के साथ विराट-अनुष्का ने शेयर की पोस्ट, मॉम-डैड की बाहों में खिलखिलाती रहीं वामिका
 

 

Manoj Kumar
About the Author
Manoj Kumar
 
Recommended Stories
Top Stories