- Home
- Sports
- Other Sports
- अच्छे इम्यून सिस्टम वाले खिलाड़ियों पर भी हो रहा कोरोना का असर, इन बड़े खिलाड़ियों में हुई संक्रमण की पुष्टि
अच्छे इम्यून सिस्टम वाले खिलाड़ियों पर भी हो रहा कोरोना का असर, इन बड़े खिलाड़ियों में हुई संक्रमण की पुष्टि
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और इस वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार अच्छे इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर इस वायरस का असर कम है और 80 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों पर इसका खतरा ज्यादा है। इसके बावजूद दुनियाभर के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस वायरस से किसी खिलाड़ी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। आमतौर पर खिलाड़ियों का स्वास्थ्य अच्छा होता है और उनका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है, पर कोरोना इन खिलाड़ियों पर भी अपना असर दिखा रहा है। अब तक ये बड़े खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
| Updated : Mar 24 2020, 04:57 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
)
खिलाड़ियों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अधिकतर टूर्नामेंट और लीग रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर भी रोक लगा दी गई है।
211
NBA टीम उथाह जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और अब उनका इलाज जारी है। गोबर्ट कोरोना का मजाक उड़ाते नजर आए थे वो किसी भी चीज छूने से नहीं हिचक रहे थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके साथियों को भी निगरानी में रखा गया है।
311
गोबर्ट के साथी खिलाड़ी डोनोवेन मिशेल भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब उनके सपोर्टिंग स्टाफ की भी जांच की गई है।
411
आर्सेनल फुटबॉल क्लब के कोच मिकेल अर्टेटा भी कोरोना से पीड़ित हैं। उनका इलाज जारी है।
511
फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
611
फुटबाल खिलाड़ी दुसान वाहोविच भी कोरोना से संक्रमित हैं। वाहोविच फिओरेंटीना के लिए खेलते हैं।
711
फेबियन देपाओली का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। देपाओली यूसी सांपडोरिया क्लब के लिए खेलते हैं।
811
फेबियन देपाओली के साथी खिलाड़ी बार्तोज बेरसिंस्की भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इन दोनों के अलावा यूसी सांपडोरिया के 5 अन्य खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
911
NBA के कुल 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिस्टियन वुड का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है।
1011
न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज ल्यूकी फर्ग्यूसन का भी कोरोना टेस्ट लिया गया था। हालांकि, उनका टेस्ट नेगेटिव आया और वो अपनी टीम के साथ वापस लौट आए थे।
1111
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी टेस्ट लिया गया था और उनका टेस्ट भी नेगेटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने राहत की सांस ली।