10 फोटोज में देखें गोल्डन ब्वॉय अंचित शुली की लाइफ, स्टाइल में नहीं है जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय एथलीट शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वेटलिफ्टर अचिंत शुली (Achinta Sheuli) ने रविवार को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 313 किग्रा (स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा) उठाकर टॉप स्थान हासिल किया और एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। मलेशिया के हिदायत मुहम्मद 303 किग्रा के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता। आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं इस एथलीट की लाइफस्टाइल और कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल से इंग्लैंड तक का सफर पूरा किया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
20 साल के यंग एंड टैलेंटेड पश्चिम बंगाल के रहने वाले अचिंत शुली ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। उन्होंने रविवार सोमवार के दरमियान भारत को तीसरा गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दिलाया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में जन्मे अचिंत शुली का जीवन बेहद संघर्षों से भरा रहा है। उनके पिता रिक्शा चलाया करते थे और उनकी मां सिलाई बुनाई का काम करती थी।
2013 में पिता की मौत के बाद अचिंत ने अपने परिवार को संभालने के लिए वेटलिफ्टिंग छोड़ दी थी। लेकिन बड़े भाई आलोक ने अचिंत के वेटलिफ्टर बनने का सपना पूरा करने में उसकी मदद की।
आज अचिंत शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में ना सिर्फ अपने घर का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले उन्होंने एथियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
अचिंत शुली के सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर उनके छह हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और यहां उन्होंने अपनी वेटलिफ्टिंग से लेकर अपने परिवार तक के साथ कई सारी फोटो शेयर की है।
इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से अचिंत शुली भारतीय महिला वेटलिफ्टर संसेशन मीराबाई चानू के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। मीराबाई चानू ने अभी हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
इंस्टाग्राम पर अचिंत के कई सारे वर्कआउट वीडियोज भी खूब पसंद किए गए हैं। हजारों यूजर्स उनके वर्कआउट को देखकर काफी इंप्रेस हुए हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने वाली है।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से अचिंत शुली स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं और व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं।
जिम, वर्कआउट, प्रैक्टिस के बाद अचिंत को घूमने फिरने का भी बहुत शौक है। जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जरूर जाते हैं।
भाई दूज के मौके पर अचिंत शुली ने अपनी बहन के साथ यह तस्वीरें शेयर की है। जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें Anchita Sheuli: पिता चलाते थे रिक्शा और मां ने की सिलाई-बुनाई, भाई ने अपना सपना छोड़कर पूरा किया भाई का सपना
पीएम मोदी ने की थी अंचित से बातचीत: हंसकर पूछा- मेडल जीतकर आने पर फिल्म देखना, जानें अंचित ने क्या दिया जवाब