- Home
- National News
- कभी सुष्मिता तो कभी प्रीति जिंटा का बेटा बनीं...अहसास ने छोटी सी उम्र में की एक्टिंग, अब पहचानना है मुश्किल
कभी सुष्मिता तो कभी प्रीति जिंटा का बेटा बनीं...अहसास ने छोटी सी उम्र में की एक्टिंग, अब पहचानना है मुश्किल
नई दिल्ली. भारत में टिक टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है। टिक टॉक इतना लोकप्रिया ऐप रहा है कि इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में टिक टॉक के जरिए कई कलाकारों ने अपने पहचान बनाई और पैसा भी कमाया। अहसास चन्ना इन्हीं में से एक हैं। हालांकि इन्होंने टिक टॉक से नहीं बल्कि उससे पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकार का रोल करती रही हैं। लेकिन टिक टॉक पर यह भी काफी एक्टिव थीं। अहसास चन्ना की Tiktok ID @ahsaaschanna है। इनके टिक टॉक पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अहसास चन्ना का जन्म मुंबई में 5 अगस्त 1999 को हुआ।
अहसास चन्ना के पिता इकबाल चन्ना सिंधी फिल्म निर्माता हैं। मां कुलबीर कौर बडसरन एक टेलीविजन अभिनत्री हैं।
अहसास चन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी। उन्होंने अपनी शुरुआत फिल्म वास्तु शास्त्र से की, जिसमें उन्होंने रोहन, सुष्मिता सेन के बेटे की भूमिका निभाई।
अहसास चन्ना ने माई फ्रेंड गणेशा में आशू और कभी अलविदा ना कहना में अर्जुन की भूमिका निभाई।
टेलीविजन पर अहसास चन्ना ने निखिल सिन्हा की फिल्म देवों के देव ... महादेव में अशोक सुंदरी, भगवान शिव और पार्वती की बेटी के रूप में अभिनय किया।
अहसास चन्ना ने एमटीवी फनाह में धारा की भूमिका भी निभाई, जो 21 जुलाई 2014 से शुरू होकर एमटीवी इंडिया पर प्रसारित होने वाली मिनी टीवी श्रृंखला थी।
विकिपीडिया, फोर्ब्स, आईएमडीबी और विभिन्न ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक, अहसास चन्ना की नेट वर्थ 20 साल की उम्र में $ 1-5 मिलियन है।
वह डिज्नी चैनल के शो ओए जस्सी और बेस्ट ऑफ लक निक्की के चौथे सीजन में देखी गई थी।
अहसास ने बचपन में ज्यादातर फिल्मों में लड़की नहीं बल्कि एक लड़के की भूमिका अदा की है।
ये वही अहसास हैं, जो कभी अलविदा न कहना में प्रीति जिंटा के बेटे बने है।
अहसास ने अक्सर बचपन में लड़के के किरदारों में देखते आए हैं।
सरकार के बैन लगाने के बाद भारत में तमाम इंटरनेट प्रोवाइडर्स ने 59 चीनी ऐप्स के एक्सेस को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करना या हटाना शुरू कर दिया है।
एप्पल और गूगल ने ऐफ स्टोरेज से भारत में 59 चीनी ऐप्स में से फिलहाल कुछ को हटा दिया है।
गूगल के प्लेस्टोर से फिलहाल टिकटॉक और हेलो जैसे बड़े ऐप्स हटाए गए हैं। जबकि यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, बीगो लाइकी, Mi कम्यूनिटी, वीचैट, क्लब फ़ैक्टरी अभी भी प्लेटस्टोर पर दिख रहे हैं।