कोरोना वायरस का खौफः 6 हजार मुर्गियों को जिंदा दफनाया, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
बेंगलुरु. कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को चिकन से जोड़े जाने के चिकन के दाम में भारी गिरावट आई है। चिकन की वजह से कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की खबर सुनकर एक पोल्ट्री फार्म के मालिक ने अपनी मुर्गियों को जिंदा दफन कर दिया है। दरअसल, यह मामला कर्नाटक राज्य के बेलागवी जिले के गोकक का मामला है।
| Published : Mar 12 2020, 03:57 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
नजीर अहमद मकरंदर नामक शख्स पोल्ट्री फॉर्म चलाता है। अहमद एक ट्रक में अपनी 6 हजार मुर्गियों को लाद कर मुलसोर ले गया और वहां उन्हें जिंदा दफन कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नजीर ने बताया कि भारी नुकसान के कारण उसने यह निर्णय लिया है। उसने बताया कि उसकी मुर्गियां 50- 70 रुपए किलो में बिकती थी। लेकिन 5-10 रुपए की कमी होने के कारण उसे पोल्ट्री फॉर्म के धंधे में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण उसने यह निर्णय लिया।
27
नजीर ने मुर्गियों को जिंदा दफनाने के दौरान एक वीडियो भी बनाया। जिसके बाद वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों से लोगों को चिकन से परहेज करने के लिए भी चेताया जा रहा है।
37
कोरोना वायरस के खौफ से उठाया गया यह कदम कोई पहला नहीं है। इससे पहले कोलार जिले के बांगरपेट तालुक में रामचंद्र रेड्डी नाम शख्स ने 9500 चूजों को जिंदा दफन कर दिया गया था। बेंगलुरु के रहने वाले फॉर्म के ऑपरेटर सतीश ने बताया था कि 20 हजार का नुकसान होने की वजह से चूजों को दफनाने का निर्णय लिया है।
47
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने जब से कहर बरपाना शुरू किया है। उसके बाद से अफवाह जोरों पर है कि चिकन की वजह से कोरोना का असर और बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही यह भी सावधान किया जा रहा कि चिकन खाने से कोरोना से संक्रमण की संभावना भी बढ़ जाती है, ऐसे में लोगों को चिकन खाने से मना किया जा रहा है।
57
बेंगलुरु में वाह्टसऐप पर तेजी से मैसेज वायरल किया जा रहा है, "हाई अलर्टः बेंगलुरू में पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित चिकन, कृपया संदेश प्रसारित करें और चिकन के उपयोग से बचें। अपने प्रियजनों तक यह संदेश फैलाओ।”
67
हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बार-बार कहा है कि वायरस संक्रमित व्यक्तियों से ही फैल रहा है। यानी यदि एक व्यक्ति संक्रमित है तो उसके संपर्क में आने से वायरस दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर दे रहा है।
77
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 73 तक पहुंच गई है। सबसे अधिक संक्रमण के केस राजस्थान में पाए गए हैं, जहां 18 लोग संक्रमित हैं। वहीं, केरल दूसरे नंबर पर है जहां 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं।