- Home
- National News
- हॉस्पिटल में बार-बार मांग रहें चाय, 4 की जगह खा रहें 25 रोटियां... डॉक्टरों को कुछ यूं तंग कर रहे जमाती
हॉस्पिटल में बार-बार मांग रहें चाय, 4 की जगह खा रहें 25 रोटियां... डॉक्टरों को कुछ यूं तंग कर रहे जमाती
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना का आतंक जारी है। डॉक्टर्स, मेडिकल टीम, पुलिस और सभी लोग कोरोना से दो- दो हाथ कर रहे हैं। देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3600 के पार पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली के तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वालों को क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन इनकी हरकतों से हॉस्पिटल के लोग परेशान है। दरअसल, दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के बाद देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराए गए जमातियों ने यहां भी उत्पात की स्थितियां बना रखी हैं। अस्पताल में भर्ती जमाती डॉक्टरों से अलग-अलग मांग करने में जुटे हुए हैं। आलम ये है कि जमात में हिस्सा लेने के बाद यहां भर्ती हुए मरीज खाने में 25-30 रोटियां खा रहे हैं जबकि सामान्यत: अस्पताल के मेन्यू में मरीजों के लिए चार रोटी, सब्जी के साथ दाल होती है।
| Published : Apr 05 2020, 01:10 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
111
)
जमातियों की अभद्रता से बढ़ी परेशानः जानकारी के मुताबिक दून अस्पताल में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कुल 28 लोग भर्ती हैं। इनमें से पांच लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इन मरीजों में से कई की अभद्रता से डॉक्टर समेत सारे मेडिकल स्टाफ परेशान हैं। कई तो खाने और चाय की बेवजह मांग करके डॉक्टरों को तंग कर रहे हैं।
211
मांग पूरी नहीं हुई तो थूक रहेः चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव जमाती ने बीते दिनों अस्पताल के वॉर्ड में थूकना शुरू कर दिया था। बाद में किसी तरह अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया। जमातियों के इस हरकत ने मेडिकल कर्मियों के नाक में दम कर रखा है।
311
इसके अलावा हर रोज कोई ना कोई जमाती चाय कप की बजाय बड़ी गिलास में देने या किसी अन्य डिश की मांग को लेकर चिकित्सकों से उलझ रहा है। जिसके बाद किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर उनका इलाज किया जा रहा है।
411
ऐसे में इलाज की मुश्किलों के बीच अस्पताल में चिकित्सकों के लिए इन जमातियों की मांग पूरा करना मुसीबत का सबब बन गया है।
511
जमातियों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदतमीजी की है। डॉक्टरों के साथ बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जमाती कानपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं।
611
हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किए गए जमातिए जगह-जगह थूक रहे हैं, एक साथ इकट्ठे होकर डॉक्टरों से बहस कर रहे हैं। जमाती सीढ़ियों पर और वार्ड में जगह-जगह थूक रहे हैं। बीड़ी-सिगरेट की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों के विरोध करने पर हाथापाई पर भी उतारु हो गए। विरोध करने पर दवाई ना खाने की बात करने लग जाते हैं।
711
देहरादून समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी भर्ती तबलीगी जमात के सदस्यों के अस्पताल के चिकित्सकों की अभद्रता का मामला मीडिया के सामने आ चुका है। हाल ही में यूपी के गाजियाबाद में सीएमओ ने जिला प्रशासन से जमातियों के नर्सों से अभद्रता करने, अश्लील इशारे करने और बिना कपड़ों के वॉर्ड में घूमने की शिकायत दर्ज कराई थी।
811
पश्चिम यूपी के बिजनौर में भी जमातियों ने अस्पताल के चिकित्सकों से बिरयानी की मांग पूरी ना होने पर जमकर हंगामा किया था।
911
क्या है निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जमात मामला? निजामुद्दीन में 1 से 15 मार्च तक तब्लीगी जमात मरकज का जलसा था। यह इस्लामी शिक्षा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां हुए जलसे में देश के 11 राज्यों सहित इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से भी लोग आए हुए थे।
1011
यहां पर आने वालों की संख्या करीब 5 हजार थी। जलसा खत्म होने के बाद कुछ लोग तो लौट गए, लेकिन लॉकडाउन की वजह से करीब 2 हजार लोग तब्लीगी जमात मरकज में रूके हुए थे। लॉकडाउन के बाद यह इकट्ठा एक साथ रह रहे थे।
1111
तब्लीगी मरकज का कहना है कि इस दौरान उन्होंने कई बार प्रशासन को बताया कि उनके यहां करीब 2 हजार लोग रुके हुए हैं। कई लोगों को खांसी और जुखाम की भी शिकायत सामने आई। इसी दौरान दिल्ली में एक बुजुर्ज की मौत हो गई। जांच हुई तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था और वहीं निजामुद्दीन में रह रहा था। तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।