तस्वीरों में देखें सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने कौन-कौन पहुंचा
नई दिल्ली. बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 6 अगस्त, 2019 मंगलवार की देर रात को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुई। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली। बुधवार 7 अगस्त की शाम 4 बजे लोधी क्रेमटोरियम में सुषमा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव को शरीर को उनके आवास पर रखा गया था। जहां पीएम मोदी समेत कई राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
| Updated : Aug 07 2019, 01:49 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
)
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी उनके आवास पर गए थे। इस दौरान उनकी आंखे नम दिखाई दी।
214
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भी आंतिम दर्शन के लिए सुषमा के घर पहुंच। इस दौरान वे उन्हें याद कर रो पड़े।
314
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी पहुंचे थे।
414
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उप-सीएम मनीष सिसोदिया।
514
बाबा राम देव ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि।
614
उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू।
714
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
814
मथुरा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी।
914
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनोमोहन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि।
1014
बीएसपी चीफ मायावती।
1114
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव।
1214
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
1314
भारतीय राषट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी।
1414
कर्नाटक के नए सीएम बीएस येदियुरप्पा।