सुषमा स्वराज पंचतत्व में हुईं विलीन, बेटी ने किया मां को अंतिम प्रणाम
नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार हो चुका है। अब वे पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। 67 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गईं। लोगों ने परिवार वालों को सांतवना दी। पंचतत्व में विलीन होने से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसूरी स्वराज ने मां को अंतिम प्रणाम किया। इनके अलावा पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने अंतिम प्रणाम किया। ये पल काफी इमोशनल है। इसकी फोटोज भी सामने आई है। इनका अंतिम संस्कार लोधी क्रेमटोरियम में किया गया।
| Updated : Aug 07 2019, 04:56 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
सुषमा स्वराज की बेटी बांसूरी स्वराज ने मां को अंतिम प्रणाम किया।
210
मां को बेटी का अंतिम प्रणाम।
310
पीएम मोदी की नम आंखें।
410
पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, वैंकेया नायडू राजनाथ सिंह।
510
सुषमा स्वराज की बेटी बांसूरी स्वराज ने मां को अंतिम प्रणाम किया।
610
सुषमा स्वराज की बेटी बांसूरी स्वराज ने मां को अंतिम प्रणाम किया।
710
सुषमा स्वराज को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।
810
पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी।
910
पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी।
1010
सुषमा स्वराज को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।