- Home
- National News
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल को हिरासत में लिया, रिया के घर की तलाशी भी ली
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल को हिरासत में लिया, रिया के घर की तलाशी भी ली
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जांच कर रही है। एनसीबी ने शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी की है। वहीं, सैमुअल मिरांडा के घर पर भी सर्चिंग की, इसके बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले मीडिया में रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि रिया अपने भाई से सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवा रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया और शौविक के बीच इसी साल मार्च की एक चैट सामने आई है। इसमें रिया अपने भाई से ड्रग्स मंगवा रही हैं। वे किसी शख्स का जिक्र कर कह रही हैं कि वो दिन में चार बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है।
यह चैट 15 मार्च की है। इसमें रिया अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड करती दिख रही हैं।
रिया कहती हैं- हां प्लीज, वो दिन में चार बार स्मोक करता है, उसके हिसाब से देख लेना। इस पर शौविक कहता है कि और BUD डोज भी उसे चाहिए।
जवाब में रिया कहती हैं- हां। शौविक कहता है कि हम 5 ग्राम ले सकते हैं। ये 20 Doobs हो जाएगा।
क्या है BUD?
शौविक और रिया ने इस चैट में जिस BUD का जिक्र किया है, वह एक भी ड्रग्स है। यह विदेशों से मुंबई आती है। इसकी काफी ज्यादा मांग है। इसलिए यह अब कोकीन से ज्यादा महंगी मिलती है।
रिया के भाई के नाम का हुआ खुलासा
इससे पहले एनसीबी ने 2 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के रिया के भाई शौविक के नाम का जिक्र किया है। एनसीबी को अभी तक की जांच में पता चला है कि रिया का भाई कई ड्रग्स पैडलर के संपर्क में था।
इसके अलावा सैमुअल मिरांडा का नाम भी सामने आया है। इन दोनों से एनसीबी जल्द पूछताछ कर सकता है। इससे पहले भी रिया के व्हाट्सएप ग्रुप सामने आए थे, इसमें मिरांडा, रिया और सुशांत के गार्ड भी शामिल थे।