- Home
- National News
- कहीं सर्जिकल, तो कहीं 'बोम्मई गोलू' गुड़िया ने किया आकर्षित; नवरात्रि में दिखे कई रंग
कहीं सर्जिकल, तो कहीं 'बोम्मई गोलू' गुड़िया ने किया आकर्षित; नवरात्रि में दिखे कई रंग
देशभर में नवरात्रि की धूम से हर्षोल्लास का माहौल है। इस बार नवरात्रि में सबने अलग-अलग थीम पर झांकी सजाई। कहीं 'बोम्मई गोलू' गुड़िया से पंडाल सजाया। वहीं पश्चिम बंगाल में थर्डजेंडर ने अर्धनारीश्वर की मूर्ति की पूजा की। इन सभी के बीच में देशक्ति की झलक भी देखने को मिली। भोपाल के सात नंबर स्टॉप पर माता रानी का पंडाल एयर स्ट्राइक थीम पर सजाया था। इस झांकी में पुलवामा आतंकी हमला, बालाकोट हवाई पट्टी भी देखने को मिली।
| Published : Oct 06 2019, 02:42 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
तमिलनाडु: चेन्नई के वाडापलानी मुरुगन मंदिर में रखी गई 'बोम्मई गोलू' गुड़िया।
26
पौराणिक चरित्रों, जानवरों और लोगों को दर्शाती गोलू गुड़िया को सीढ़ियों पर सजाया जाता है।
36
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में ट्रांसजेंडरों ने दुर्गा पूजा समारोह के दौरान 'अर्धनारीश्वर' की मूर्ति की पूजा की।
46
मध्य प्रदेश: भोपाल में मां दुर्गा के पंडाल में को सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा आतंकवादी हमला और बालाकोट हवाई पट्टी थीम पर सजाया।
56
दिल्ली: आज 'दुर्गा अष्टमी' पर झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की तस्वीरें
66
महाराष्ट्र: आज सुबह मुंबई के श्री मुंबादेवी मंदिर में काकड़ आरती का आयोजन किया गया