- Home
- National News
- सोशल मीडियाः महाराष्ट्र के सियासी हाल पर यूजरों ने लिए मजे, कहा- बड़ी देर कर दी गालिब आते आते
सोशल मीडियाः महाराष्ट्र के सियासी हाल पर यूजरों ने लिए मजे, कहा- बड़ी देर कर दी गालिब आते आते
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच भाजपा ने अपने पुराने सहयोगी शिवसेना पर एक कार्टून के माध्यम से तंज कसा है। बीजेपी महाराष्ट्र के ट्विटर हैंडल से एक कार्टून शेयर किया गया है। कार्टून के साथ लाइनर लिखा है, "इसे कहते हैं विश्वास।" जिसमें बीजेपी के कार्टून में दो लोग बात करते नजर आ रहे हैं। एक शख्स पूछा रहा है- "विश्वास का मतलब क्या होता है?" दूसरे शख्स के जवाब का मतलब है कि 105 विधायकों को खुला छोड़ने का मतलब ही विश्वास है।
इसके बाद सोशल मीडिया यूजरों ने अपने अपने अंदाज में महाराष्ट्र की सियासत में बरपे हंगामे पर चटखारे लिए है।
| Updated : Nov 12 2019, 01:11 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
वहीं, आशिष नाम के यूजर ने शिवसेना को लेकर बीजेपी के रवैये पर मजे लेते इसे प्रैंक करार दिया है।
26
यूजर अद्वैत कुलकर्णी ने दोनों दलों के मजे लिए है और राजनीतिक हालात को लेकर पवार को डॉक्टर बताया है।
36
डॉ. अवधेश नामक ट्वीटर यूजर ने शिवसेना को सियार बताते हुए बीजेपी के कार्टून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
46
सीपी सेन नामक यूजर ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच हो रहे समझौते पर मजे लेते हुए सोनिया गांधी को मातोश्री बताया है।
56
केसरिया विलायती नामक यूजर ने मिर्जा गालिब के शेर के सहारे शिवसेना की मौज ली है।
66
कपिल नामक यूजर ने शिवसेना के दर्द को साझा करते हुए मजा लिया है कि शिवसेना के साथ बड़ा गेम खेल गया है।