MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • National News
  • जोशीमठ के लिए एक-एक मिनट महत्वपूर्ण: रोते हुए बोले लोग-कहीं और जाने से अच्छा यही मरना चाहेंगे, 12 Photos

जोशीमठ के लिए एक-एक मिनट महत्वपूर्ण: रोते हुए बोले लोग-कहीं और जाने से अच्छा यही मरना चाहेंगे, 12 Photos

देहरादून(Dehradun). उत्तराखंड के 8वीं सदी के शहर जोशीमठ का अस्तित्व क्या खत्म हो जाएगा? यह सवाल इन दिनों चरम पर है। यहां दरारें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। उत्तराखंड के चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि जोशीमठ में अधिक मकानों, इमारतों और सड़कों में दरारें आने से हर मिनट महत्वपूर्ण है। चमोली में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक बुलेटिन में कहा गया है कि धंसने वाले घरों की संख्या बढ़कर 678 हो गई है, जबकि 27 और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक 82 परिवारों को शहर में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। हालात यह हैं कि राहत और बचाव के प्रयासों के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के कर्मियों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) की एक टीम भी स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए स्टैंडबाय पर है। इस बीच दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम 10 जनवरी शुरू हुआ। सबसे पहले उन होटल्स, घर और भवनों को गिराया जाएगा, जो असुरक्षित घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 2 होटल भी हैं। ये हैं लग्जरी होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू। दोनों 5-6 मंजिला होटल हैं। इन्हें गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) की निगरानी में होगा। SDRF की टीम भी मौके पर है। इधर, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जेंट हियरिंग की अपील की थी। कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है। सुनवाई 16 जनवरी को होगी। देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए बाकी रिपोर्ट...

Amitabh Budholiya | Updated : Jan 10 2023, 01:26 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
112
Asianet Image

जिला प्रशासन ने जोशीमठ के असुरक्षित 200 से अधिक घरों पर रेड क्रॉस का निशान लगा दिया है। इनमें रहने वालों को या तो अस्थायी राहत केंद्रों या किराए के आवास में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। इसके लिए प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार से अगले छह महीनों के लिए प्रति माह 4000 रुपये की सहायता मिलेगी।

212
Asianet Image

जोशीमठ में 16 स्थान ऐसे हैं, जहां प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई राहत केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा जोशीमठ में 19 और शहर के बाहर पीपलकोटी में 20 होटल, गेस्ट हाउस और स्कूल भवन चिन्हित किए गए हैं।

312
Asianet Image

सचिव (डिजास्टर मैनेजमेंट) रणित सिन्हा ने मीडिया से कहा कि कस्बे को बचाने और सबसिडेंस जोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
 

412
Asianet Image

सचिव रणित सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित शहर के लोगों के लिए राहत पैकेज पर भी काम कर रही है, जिसे जल्द ही केंद्र को भेजा जाएगा।
 

512
Asianet Image

जोशीमठ में दो होटल माउंट व्यू और मलारी इन को मैकेनिकली रिमूव करने का निर्णय लिया गया है, जो भूमि धंसाव से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

612
Asianet Image

प्रभावित क्षेत्र के कई परिवारों को अपने घरों से अपने भावनात्मक संबंधों को तोड़ना और बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

712
Asianet Image

मारवाड़ी वार्ड की एक बुजुर्ग निवासी परमेश्वरी देवी, जो कस्बे में सबसे बुरी तरह से प्रभावित है, ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी बचत अपना घर बनाने में खर्च कर दी और अब उसे इसे छोड़कर राहत शिविर में स्थानांतरित होने के लिए कहा जा रहा है। देवी ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, "मैं कहीं और जाने के बजाय जहां हूं, वहां मरना पसंद करूंगी। मुझे अपने घर का आराम कहां से मिलेगा?"
 

812
Asianet Image

जोशीमठ के मनोहरबाग निवासी सूरज कपरवान की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। परिवार अभी भी अपना घर छोड़ने का मन बना रहा है। सिंगधर की रहने वाली ऋषि देवी का घर धीरे-धीरे ढह रहा है और उन्हें अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होना पड़ा है, लेकिन परिजनों के मना करने के बावजूद वे हर दिन अपने घर लौट आती हैं। देवी अब आंगन में बैठी दरारों से भरी इसकी दीवारों को निहारती रहती हैं। कमरों में दरारें आने के बाद रमा देवी के परिवार को अपने घर के भीतरी बरामदे में सोने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्हें घबराहट में घर छोड़ना पड़ा।

912
Asianet Image

गांधीनगर की रामी देवी ने कहा, "हमारा कमरा बार-बार हिलता था, हमें डराता था। इसलिए हम बरामदे में सोने लगे। लेकिन कल रात बरामदे में भी दरारें आ गईं। अब हम किराए के मकान में जा रहे हैं।"
 

1012
Asianet Image

प्राथमिक विद्यालय के भवन में शरण लेने वाली सिंगधार की रहने वाली लक्ष्मी का कहना है कि वह स्थायी पुनर्वास चाहती हैं। उन्होंने कहा, "कितने समय तक हम इस अस्थायी राहत शिविर में रहेंगे?" इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जोशीमठ में संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग करने वाले एक याचिकाकर्ता से मंगलवार को अपनी याचिका का उल्लेख करने के लिए कहा था। अब सुप्रीम कोर्ट जोशीमठ शंकराचार्य की याचिका पर 16 जनवरी को हिमालयी कस्बे में धंसने पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

1112
Asianet Image

माना जा रहा है कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र में जमीन के नीचे पानी जमा हो रहा है, लेकिन  पानी के स्रोत का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें-क्या मिट जाएगा 8वीं सदी का आदि शंकराचार्य का नगर जोशीमठ,दरकते जा रहे घर, क्यों प्रकृति क्रोध में है?
 

1212
Asianet Image

सोमवार को गृह मंत्रालय और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने सो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जोशीमठ की स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-हिमालय के जोशीमठ पर मंडरा रहा प्रकृति का बड़ा खतरा, घरों में पड़ रही दरारें, जानिए चौंकाने वाली खबर

Amitabh Budholiya
About the Author
Amitabh Budholiya
बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories