ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा, जो पूरी नहीं हो सकी, देखिए उनकी फिल्म के हिट डायलॉग
मुंबई. अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 2 साल से कैंसर से पीड़ित थे। अमेरिका से इलाज के बाद लौटे थे। 30 अप्रैल की सुबह 8.45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में उनके बोले डायलॉग हमेशा याद किए जाएंगे। आज उन्हीं डायलॉग को फिर से देखते हैं। लेकिन उससे पहले बताते हैं कि आखिर वह कौन सी इच्छा थी, जो ऋषि कपूर की पूरी नहीं हो सकी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था कि वह अपनी मौत से पहले अपने बेटे की शादी होते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि रणबीर चाहें तो अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं और उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। ऋषि ने कहा कि रणबीर जब भी शादी के लिए तैयार होंगे तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है। ऋषि कपूर ने इस इंटरव्यू में यह इच्छा भी जताई थी कि वह रणबीर के बच्चों यानी अपने पोते-पोतियों को गोद में खिलाना चाहते हैं।