- Home
- National News
- हैदराबाद ऑनर किलिंग: भाई की धमकियों से डर गई थी जब सुल्ताना, तब नागराजू ने कहा था-'साथ जीएंगे या मरेंगे'
हैदराबाद ऑनर किलिंग: भाई की धमकियों से डर गई थी जब सुल्ताना, तब नागराजू ने कहा था-'साथ जीएंगे या मरेंगे'
हैदराबाद. 25 साल के बिल्लापुरम नागराजू (B. Nagaraju) की सरेआम बेरहमी से हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहां मानवाधिकार और हिंदू कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर #JusticeForNagaraju नाम से पेज ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि हैदराबाद के सरूरनगर ऑनर किलिंग(Hyderabad Saroornagar Honor Killing) मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सैयद मोबिन अहमद (30) और मोहम्मद मसूद अब्दुल हमीद (29) ने बुधवार को नागराजू की बीच सड़क हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी पत्नी आशरीन सुल्ताना (Ashrin sultana) उर्फ पल्लवी ने मीडिया के सामने आकर अपने भाइयों और रिश्तेदारों पर इस हत्या का आरोप लगाया है। पल्लवी ने कहा-"मेरे पति की दिनदहाड़े बीच सड़क पर हत्या कर दी। वहां हमारी मदद के लिए कोई नहीं आया। उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति को बड़ी निर्दयता से मार दिया। मेरा भाई पहले से ही इस शादी को लेकर आक्रामक था। लेकिन नागराजू ने कहा था कि वो उसी के साथ जीएगा या मर जाएगा।" इस मामले ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। भाजपा नेता मुरलीधर राव(P Muralidhar Rao)ने कहा कि ओवैसी और टीआरएस से लेकर कांग्रेस तक गंगा-जमुनी गिरोह से कोई भी इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ नहीं बोल रहा है, क्यों यह युवक हिंदू था? तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार ने कहा कि नागराजू को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की। उन्होंने इसे धार्मिक हत्या करार दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह है पूरा मामला
बुधवार की रात बी नागराजू अपनी पत्नी पल्लवी उर्फ सैयदा अश्रीन फातिमा उर्फ सुल्ताना के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया था। घटना के दौरान नागराजू को फावड़ियों से काटकर मार डाला गया। इसी साल जनवरी में बी नागराजू ने ओल्ड सिटी के आर्य समाज में सुल्ताना से शादी की थी। सुल्ताना का परिवार नागराजू से उसकी शादी से नाखुश था। वे लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे।
कोई नहीं आया बचाने
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दिया कि बुधवार को दंपति पर हमला किया गया। नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई। सुल्ताना ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। सुल्तान ने कहा-''सिग्नल पर पांच लोगां ने नागराजू की पिटाई कर दी। मैंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। मैंने उसे ढक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे दूर धकेल दिया।" इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जल्द पूरी कर ली जाएगी।
11 साल से एक-दूसरे को जानते थे
एससी-माला समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नागराजू और मुस्लिम समुदाय की सुल्ताना 5 साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे। वे स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़े थे। सुल्ताना एक आरोपी सैयद मोबिन अहमद की बहन है। पुलिस उपायुक्त (एलबी नगर जोन) सुनप्रीत सिंह(Sunpreet Singh) ने मीडिया से कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट(fast-track court) में की जाएगी।
पुलिस की लापरवाही सामने आई
मोबिन अहमद ने पहले भी अपनी बहन को धमकाया था। इसके बाद सुल्ताना ने नागराजू से शादी की और अपना घर छोड़ दिया। हालांकि तब से मोबिन अहमद नागराजू के खिलाफ शिकायत कर रहा था। वो पहले से हत्या मंसूबा बना चुका था।
इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सैयद मोबिन अहमद (30) और मोहम्मद मसूद अब्दुल हमीद (29) ने बुधवार को नागराजू की बीच सड़क हत्या कर दी थी। मोबिन सुल्ताना का भाई है।