- Home
- National News
- दिल्ली में 11 घंटे बाद पुलिसकर्मियों का धरना खत्म, स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा था- बेटा उठो और घर जाओ
दिल्ली में 11 घंटे बाद पुलिसकर्मियों का धरना खत्म, स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा था- बेटा उठो और घर जाओ
नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद में पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया उन्हें मनाने के लिए आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेटा कहकर संबोधित किया और कहा कि धरना खत्म कर शांति से घर लौट जाएं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, घायलों का इलाज पुलिस कराएगी। उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को कम से कम 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अपने काम पर वापस लौट जाएं।
| Updated : Nov 05 2019, 08:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी जायज मांगे मान ली गई हैं। उनपर काम शुरू हो गया है। उधर, इस मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है।
210
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
310
हाईकोर्ट का रुख करेगी पुलिस पुलिसकर्मियों ने वकीलों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। पुलिसकर्मी सस्पेंड साथियों पर हुई कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
410
इससे पहले विरोध करने उतरे पुलिसकर्मियों को काम पर वापस भेंजने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे।
510
पुलिसवालों ने कहा कि अगर किरण बेदी होतीं तो आज हम यहां नहीं होते। हम रोज पिट रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिसवालों को दबाया जा रहा है।
610
जब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पुलिसवालों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त जब उन्होंने कहा कि हालत में सुधार हो रहा है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।
710
तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। पुलिस हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप काम पर लौट आएं, दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
810
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एस एन ढींगरा ने बताया कि 17 फरवरी 1988 को ऐसा ही विवाद तीस हजारी कोर्ट में हुआ था। उस वक्त किरण बेदी डीसीपी थीं। तब ढींगरा तीस हजारी कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रक्टि सेशन जज थे।
910
दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद पुलिसवाले प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि पुलिस चौकी खाली है। वीडियो दिल्ली के द्वारका कोर्ट की पुलिस चौकी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस चौकी में कोई नहीं है। ताला भी नहीं लगा है।
1010
मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया उन्हें मनाने के लिए आए।