- Home
- National News
- दिल्ली: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP के जे.पी. नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP के जे.पी. नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंगलवार को पुण्यतिथि है। उन्हें एक निशान, एक आंदोलन के लिए जाना जाता है। 23 जून 1953 को श्रीनगर की जेल में रहस्यमय हालात में उनकी मौत हो गई थी। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसकी कुछ फोटोज ट्विटर सामने आई है।
| Published : Jun 23 2020, 12:32 PM IST / Updated: Jun 23 2020, 12:35 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
साल 1953 में आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम तोड़ने के लिए आए थे। उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनपुर में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें 44 दिन जेल में रखा गया और 13 जून, 1953 को उनकी मौत हो गई।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मां भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।'
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके असाधारण योगदान और सेवा से प्रेरित हैं।'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने सिविल अस्पताल का भी जायजा लिया।
साल 1953 में आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम तोड़ने के लिए आए थे। उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनपुर में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें 44 दिन जेल में रखा गया और 13 जून, 1953 को उनकी मौत हो गई।