MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • National News
  • मौत से डरे दरिंदे,पवन ने दाखिल की याचिका, मुकेश पहुंचा मानवाधिकार आयोग तो अक्षय की पत्नी ने मांगा तलाक

मौत से डरे दरिंदे,पवन ने दाखिल की याचिका, मुकेश पहुंचा मानवाधिकार आयोग तो अक्षय की पत्नी ने मांगा तलाक

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है। लेकिन दोषी फांसी से बचने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में दोषीअक्षय ने मंगलवार शाम दूसरी बार दया याचिका दाखिल की है। अक्षय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित करते हुए जेल प्रशासन को अपनी दया याचिका सौंपी है। इस दया याचिका को दिल्ली सरकार के जरिये केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18 2020, 08:52 AM
5 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image
पवन ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशनः निर्भया के दोषी फांसी की तारीख तय होने के बाद से लगातार फांसी टालने के लिए कानूनी पैंतरों अजमा रहे हैं। फांसी की तारीख तय होने के बाद मिलने वाले सभी कानूनी विकल्प आजमा लेने के बावजूद दोषी नए-नए दांव खेल रहे हैं। दोषी पवन ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है और क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है। इसमें यह दावा किया गया कि अपराध करने के समय वह नाबालिग था और इसलिए उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलना चाहिए।
210
Asianet Image
अक्षय की पत्नी ने मांगा तलाकः दोषियों के फांसी से ऐन पहले नए-नए मोड़ आ रहे हैं। अब दोषी अक्षय की पत्नी ने बिहार के औरंगाबाद परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की है। अक्षय की पत्नी ने अपनी अर्जी में कहा है कि उनके पति को रेप के मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें फांसी दिया जाना है। उसकी पत्नी ने कहा है कि हालांकि, वह निर्दोष हैं ऐसे में वह उनकी विधवा बन कर नहीं रहना चाहती। इसलिए उन्‍हें पति से तलाक चाहिए। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 19 मार्च को सुनवाई की होगी।
310
Asianet Image
पुनिता के वकील ने कहा- अधिकार हैः इस मामले में पुनिता के वकील मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला को कानूनी अधिकार है कि वह हिंदू विवाह अधिनियम 13(2)(II) के तहत कुछ खास मामलों में तलाक का अधिकार पा सकती है। इसमें रेप का मामला भी शामिल है। अगर रेप के मामले में किसी महिला के पति को दोषी ठहरा दिया जाता है, तो वह तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है।
410
Asianet Image
मुकेश पहुंचा मानवाधिकार आयोगः दोषी मुकेश ने फांसी से बचने के लिए मानव अधिकार आयोग का रूख किया है। मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल कर उसने फांसी की सजा को टालने की मांग की है। मुकेश ने मानवाधिकार आयोग को दिए याचिका में कहा है कि जेल में राम सिंह की मौत का गवाह है और उसकी हत्या की गई थी। मुकेश ने दावा किया है कि इस मामले की जांच सही तरीके से नहीं हुई है, इसलिए पहले इसकी जांच तो, उसके बाद उसे सजा दी जाए।
510
Asianet Image
मुकेश की याचिका हुई खारिजः दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दोषी मुकेश की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने मौत की सजा को रद्द करने की मांग करते हुए दावा किया था कि वह घटना के समय दिल्ली में नहीं था। मुकेश की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि न्यायिक संस्था के लिए समय बहुत कीमती है। इसलिए हमें समय के महत्व को समझना चाहए और सही जगह पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
610
Asianet Image
मुकेश ने याचिका में दावा किया था कि उसे 17 दिसंबर 2012 को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में वह घटनास्थल यानी दिल्ली के वसंत विहार में मौजूद नहीं था। इसी के साथ मुकेश ने तिहाड़ जेल में प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। (फाइल फोटोः दोषी रामसिंह, जिसने जेल में फांसी लगा कर आत्महकत्या कर ली थी।)
710
Asianet Image
20 मार्च को दी जानी है फांसीः निर्भया के चारों दोषियों क्रमशः पवन, मुकेश, विनय और अक्षय को फांसी पर लटकाने के लिए 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे की तारीख तय की गई है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चौथी बार डेथ वारंट जारी करते हुए मौत की यह तारीख तय की है। इससे पहले दोषी तीन बार फांसी से बच चुके हैं।
810
Asianet Image
तीन बार टल चुकी है फांसीः निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों का डेथ वारंट जारी करने की याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए 7 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया। लेकिन दोषियों के कानूनी पैंतरेबाजी के कारण मौत की तारीख टल गई। जिसके बाद कोर्ट ने 1 फरवरी को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया, लेकिन यह तारीख भी टल गई। कोर्ट ने तीसरी बार डेथ वारंट जारी करते हुए 3 मार्च को मौत देने का आदेश दिया, लेकिन यह तारीख भी टल गई। जिसके बाद कोर्ट ने चौथी बार वारंट जारी करते हुए 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है।
910
Asianet Image
नहीं बचा है कोई कानूनी विकल्पः निर्भया के दोषियों के फांसी से बचने के लिए सारे कानून विकल्प खत्म हो गए है। हालांकि दोषी बचने के लिए कोई न कोई तरकीब खोज ही ले रहे हैं। लेकिन चारों दोषियों को मिलने वाले कानूनी विकल्प (क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका) खत्म हो गए हैं। अभी तक दोषी इन्हीं विकल्पों के कारण बचते आए है। बावजूद इसके चारों दोषी लगातार कोई न कोई याचिका दाखिल कर फांसी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
1010
Asianet Image
क्या है निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड?दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर 2012 की रात पैरामेडिकल की छात्रा अपने दोस्त को साथ एक प्राइवेट बस में चढ़ी। उस वक्त पहले से ही ड्राइवर सहित 6 लोग बस में सवार थे। किसी बात पर छात्रा के दोस्त और बस के स्टाफ से विवाद हुआ, जिसके बाद चलती बस में छात्रा से गैंगरेप किया गया। लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया। बलात्कारियों ने दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई। (फोटोः निर्भया के चारों दोषियों की प्रोफाइल, जिन्हें 20 मार्च को फांसी दी जानी है।)
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories