- Home
- National News
- कोरोना को मात देने के लिए मोदी सरकार ने कसी कमर, वायरस से आर-पार के लिए बनाया 3 चरणों का यह प्लान
कोरोना को मात देने के लिए मोदी सरकार ने कसी कमर, वायरस से आर-पार के लिए बनाया 3 चरणों का यह प्लान
नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। वह लगातार प्रत्येक स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मोदी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण पांव पसार चुका है। जिसके बाद देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि 180 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने तीन चरणों वाली रणनीति बनाई है। वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड में देने वालों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा,दूसरों की मदद करना भारत की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। समाज के सभी वर्गों के लोग कोरोना वायरस मुक्त राष्ट्र सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। PMCARES में योगदान देने के लिए मैं स्टार सीमेंट और कल्याण भारती ट्रस्ट की सराहना करता हूं। गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड में देशभर के उद्योगपति, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, समाजिक संगठन और आम लोग योगदान दे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)