- Home
- National News
- मोदी का फैमिली Tree : 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं PM मोदी, जानें परिवार के बाकी सदस्यों के बारे में
मोदी का फैमिली Tree : 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं PM मोदी, जानें परिवार के बाकी सदस्यों के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे गांधीनगर के सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में किया गया। बता दें कि हीराबा को मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। हीराबा के अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी के बड़े भाई सोम मोदी भी मौजूद थे। बता दें कि पीएम मोदी 6 भाई और 1 बहन हैं। आइए जानते हैं उनकी पूरी फैमिली के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं मोदी :
नरेन्द्र मोदी अपने 6 भाई-बहनों में से तीसरे नंबर के हैं। वो अपने भाई सोमभाई और अमृतभाई से छोटे हैं, जबकि प्रहलाद और पंकज से बड़े हैं। नरेन्द्र मोदी की एक बहन भी है, जिसका नाम बसंतीबेन है।
नरेन्द्र मोदी के पिता 5 भाई :
नरेंद्र मोदी के दादा का नाम मूलचंद मगनलाल मोदी था। उनके पांच बेटे हुए। यानी मोदी के पिता 5 भाई हैं। इनके नाम दामोदरदास, नरसिंह दास, नरोत्तम दास, जगजीवन दास, कांतिलाल और जयंतीलाल हैं। कांतिलाल और जयंती लाल टीचर रहे और अब रिटायर्ड हो चुके हैं।
छोटे भाई के साथ रहती हैं मोदी की मां हीराबेन :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन है। वो हाउसमेकर हैं और फिलहाल अपने सबसे छोटे बेटे पंकज के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं। मां के बर्थडे पर मोदी उनसे मिलने पहुंचे थे।
मोदी की इकलौती बहन हैं बसंतीबेन :
नरेंद्र मोदी की एक ही बहन है, जिसका नाम है वसंतीबेन है। वहीं मोदी के जीजा का नाम हंसमुख लाल मोदी है। वसंतीबेन हाउसमेकर हैं और 5 भाइयों की इकलौती बहन हैं। बसंतीबेन के पति हसमुख भाई एलआईसी में थे।
मोदी के सबसे बड़े भाई सोम :
मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है सोम मोदी है। वे स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। अब वे अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्कर करते हैं।
मोदी के दूसरे भाई प्रहलाद भाई :
मोदी के दूसरे भाई का नाम है प्रह्लाद मोदी है। वो अहमदाबाद में फेयर प्राइस दुकान चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका टायर का शो रूम भी है।
तीसरे भाई का नाम अमृत मोदी :
मोदी के तीसरे भाई का नाम है अमृत भाई मोदी है। वे अहमदाबाद में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम चंद्रकांता बेन है। अमृत भाई कभी लेथ मशीन ऑपरेटर थे। वो बेहद सादगीभरा जीवन जीते हैं।
मोदी के चौथे भाई का नाम पंकज भाई :
मोदी के सबसे छोटे भाई का नाम पंकज भाई है। पंकज गांधीनगर में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है। पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। मां हीराबेनन पंकज के साथ ही रहती हैं।
पेट्रोल पंप पर काम करते हैं चचेरे भाई :
नरेंद्र मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी के बेटे भरत भाई मोदी वडनगर से 65 किमी दूर एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के दूसरे कजिन भाई भी छोटा-मोटा काम करते हैं। पीएम मोदी के भाई होने का इन्होंने कभी गुमान नहीं किया और आम लोगों की तरह जिंदगी बसर कर रहे हैं।
ये भी देखें:
PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर 72 स्पेशल तस्वीरें, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया का भी दिल जीता
PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन
Modi@72: 10 तस्वीरों में देखें, जब पीएम मोदी बन गए आम आदमी, सफाईकर्मियों के पैर तक धोये