किले में तब्दील हुआ महाबलीपुरम, 10 हजार जवान करेंगे जिनपिंग की सुरक्षा
आज से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। चीनी राष्ट्रपति के दौरे से पहले पूरे महाबलीपुरम को किले में बदल दिया है। साथ ही सात लेयर सुरक्षा घेरे में 10 हजार सैनिकों को तैनात किया है। यही नहीं, जिनपिंग की सुरक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 9 आईएएस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। वहीं आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महाबलीपुरम में अनौपचारिक मुलाकात होगी।
| Published : Oct 11 2019, 09:28 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
बागवानी विभाग ने ममल्लापुरम में 'पंच रथ' के पास एक विशाल गेट सजाया है, जहां आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आने की उम्मीद है।
25
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सुरक्षा में तैनात किए 10 हजार सैनिक
35
पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में दूसरी अनौपचारिक बैठक शुरू होगी।
45
इस सजावट में उपयोग किए जाने वाले राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाई गई सब्जियों और फलों की 18 किस्में।
55
चेंडा मेलाम (केरल का पारंपरिक आर्केस्ट्रा) कलाकार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आगमन से पहले स्वागत करने के लिए चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पहुंचे।