- Home
- National News
- प्रधानमंत्री संग्रहालय की Exclusive PHOTOS: मोदी 14 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन, जानें म्यूजियम की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री संग्रहालय की Exclusive PHOTOS: मोदी 14 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन, जानें म्यूजियम की बड़ी बातें
नई दिल्ली। भारत के अभी तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों (Former Prime Ministers of India) को समर्पित प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Mueseum) का का उद्घाटन अगले हफ्ते 14 अप्रैल को होगा। इस दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bheem Rao Ambedkar) की जयंती है। यह म्यूजियम दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट (Teen Murti Estate) में बना है। इसमें अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों की जीवनी और उनके कार्यकाल में हुए विशेष योगदान का उल्लेख किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और एचडी देवेगौड़ा (HD Devegowda) भी आमंत्रित रहेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने संग्रहालय और इसकी उपलब्धि को लेकर कहा, भले ही इसमें भाजपा के एक प्रधानमंत्री (स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी) शामिल हों, मगर भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का योगदान देश के लिए महत्वपूर्ण है। सभी का सम्मान होना चाहिए।
पहले इस संग्रहालय का उद्घाटन 25 दिसंबर को किए जाने की योजना थी। इस दिन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती होती है और इसे सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके बाद अगली तारीख 26 जनवरी तय की गई, मगर इन दोनों ही तारीखों पर उद्घाटन नहीं हो सका।
इस संग्रहालय को बनाने की मंजूरी वर्ष 2018 में दी गई थी। यह संग्रहालय करीब दस हजार वर्ग मीटर भूमि पर बना है और इसे बनाने में करीब 271 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें भारत के अब तक के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़े संग्रह प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की कलाकृतियां, उनके व्यक्तिगत सामान, तस्वीरें और चिठ्ठियां आदि शामिल हैं। यह सब दफ्तर से, संस्थाओं से और पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों से एकत्रित किया गया है। इन सभी सामानों को डिजिटल डिस्पले के तहत दिखाया जाएगा।
माना जा रहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बना यह संग्रहालय अपने आप में अनोखा और अनूठा होगा। इसमें सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और योगदान का विस्तृत उल्लेख किया जाएगा।
अब तक के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में सूचनाओं के लिए सरकारी संस्थाओं जैसे, दूरदर्शन, फिल्म डिविजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस, प्रिंट मीडिया, विदेशी न्यूज एजेंसियां, विदेश मंत्रालय के संग्रहालयों से भी मदद ली गई है।