अंतिम सांस लेने से ठीक पहले इरफान खान ने कहा, अम्मा मुझे लेने आई हैं
मुंबई. मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए गए। उन्हें अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया। परिवार वाले शव को घर नहीं ले गए। उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार के कुछ लोग और फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया, विशाल भारद्वाज समेत कुछ खास दोस्त ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान में करीब 20 लोग ही मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम सांस लेने से पहले इरफान खान ने कहा कि अम्मा मुझे लेने आई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली आखिरी सांस
इरफान खान को सांस लेने में दिक्कत थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मंगलवार को भर्ती कराया गया था। यहां वे आईसीयू में थे। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। इससे पहले 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा।
बॉलिवुड और फैशन फोटोग्राफर Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने बताया कि अंतिम सांस से पहले ऐक्टर के आखिरी शब्द क्या थे।
पोस्ट के मुताबिक, इरफान के आखिरी शब्द थे, 'अम्मा मुझे लेने आई हैं।' इस पोस्ट पर तमाम लोगों के रिऐक्शन्स आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि वे हमेशा इरफान को याद रखेंगे।
कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर खड़ी इरफान की पत्नी सुतापा
अस्पताल के बाहर इरफान खान का बेटा।
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर सिंगर मीका सिंह
इससे पहले 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था। वे 95 साल की थीं। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा था।
इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत मंगलवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
2018 में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हुए थे। सालभर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे और वहां उनका इलाज चलता रहा।
इरफान अपने इलाज की वजह से काफी दिनों तक फिल्मों से दूर रहे। हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की। फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर लीड रोल में थे।
पीले सूट में अस्पताल के बाहर खड़ी इरफान खान की पत्नी।
इरफान खान के पार्थिव शरीर को ले जाते हुए।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, इरफान खान की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे हमारे समय के असाधारण अभिनेताओं में एक थे। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
इरफान अली खान ने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हासिल फिल्म के लिये उन्हे साल 2004 का फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
वह बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं।
2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए गए। 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया।
इरफान खान की 95 साल की मां सईदा बेगम की चार दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।
कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग की थी।