- Home
- National News
- IndianArmy:जान हथेली पर रखकर बॉर्डर की रखवाली करते हैं ये जांबाज, Lt जनरल ने देखी दुर्गम क्षेत्र में ट्रेनिंग
IndianArmy:जान हथेली पर रखकर बॉर्डर की रखवाली करते हैं ये जांबाज, Lt जनरल ने देखी दुर्गम क्षेत्र में ट्रेनिंग
नई दिल्ली. ये तस्वीरें भारतीय सेना की सूर्य कमान (Indian Army Surya Command) की हैं, जो अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा करती है। केंद्रीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी(Central Army Commander Lt Gen Y Dimri ) ने इस क्षेत्र में जाकर एकीकृत परिचालन(integrated operational) की तैयारियों और सैनिकों के प्रशिक्षण की समीक्षा की। यहां प्रतिकूल मौसम के बीच चुनौतीपूर्ण इलाके में सैनिकों को ट्रेनिंग दी गई है। बता दें कि बॉर्डर पर चीन से बढ़ते विवाद के बाद भारतीय सेना हर परिस्थिति का सामना करने मुस्तैद है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) पर चीन से तनाव के चलते भारतीय सेना बेहद चौकसी बरत रही है। बॉर्डर पर चीनी सेना की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने भारतीय सेना तैयार है।
लद्दाख में तनाव कम करने के लिए करीब महीनेभर पहले हुई सैन्य वार्ता के बेनतीजा रहने के बाद दोनों देश सीमा पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। दोनों देश इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहे हैं। चौकसी के साथ युद्धाभ्यास भी चल रहा है।
भारत और चीन पिछले 18 महीने से सीमा विवाद सुलझाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं कर पाए हैं। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की सीमा पर बढ़ती हरकतों के बाद भारत ने भी आकस्मिक युद्ध की पूरी तैयारी कर रखी है।
एक साल में सिर्फ 2 बार चीन और भारत सीमा से पीछे हटे हैं। लेकिन इस समय लद्दाख में दोनों देशों के 50-50 हजार हवान आधुनिक हथियारों के साथ लैस होकर बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
बता दें कि जून, 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं।
भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने लगातार तैयारियां कर रही है। बॉर्डर पर युद्धाभ्यास जारी है। सैनिकों की ट्रेनिंग भी चल रही है।