MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • National News
  • गलवान घाटी हिंसा में कितने सैनिक मरे? चीन नहीं दे रहा ठीक से इस सवाल का जवाब

गलवान घाटी हिंसा में कितने सैनिक मरे? चीन नहीं दे रहा ठीक से इस सवाल का जवाब

नई दिल्ली. लद्दाख में सोमवार को भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए, लेकिन चीन ने अपने घायल या मारे गए सैनिकों को लेकर कोई आकंड़ा जारी नहीं किया है। दशकों से चीनी मीडिया ने भी खरतनाक सैन्य संघर्ष को कम करके दिखाने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स में लद्दाख हिंसक झड़प को लेकर कहा जाता है कि जहां भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं वहीं, चीन के 35 से 43 सैनिकों के मरने की खबरें आई हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19 2020, 12:58 PM
5 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

सोमवार रात को जब भारतीय सैनिक एलएसी पर पट्रोलिंग कर रहे थे तो चीन के साथ उनकी हिंसक झड़प शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थरों और लोहे की छड़ों से भारतीय सैनिकों पर हमला किया। भारतीय सैनिकों ने भी इसका जवाब दिया। भारतीय मीडिया में 35 से 43 चीनी सैनिकों के मरने की खबरें आईं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
 

29
Asianet Image

भारत की तरफ से शहीद हुए सैनिकों की पूरी लिस्ट जारी की गई, लेकिन चीन इसे लेकर पूरी तरह से खामोश क्यों है? इस सवाल को लेकर कुछ विश्लेषकों का कहना है कि चीन की सरकार चाहती है कि वह जनभावनाओं के दबाव के बजाय अपने हिसाब से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र रहे। इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि अगर चीनी सेना के ज्यादा जवान मरे हैं तो इससे भी चीन की कमजोरी का संकेत जाने का डर है। विश्लेषकों का ये भी कहना है कि चीन के हिंसक झड़प को लेकर ज्यादा जानकारी ना देने और इसे गंभीर रूप में पेश ना करने के पीछे एक वजह अमेरिका के साथ उसकी बैठक भी हो सकती है।

39
Asianet Image

भारत ने अपने बयान में कहा कि क्षेत्र में पिछले चार दशक में हुए सबसे बुरे संघर्ष में उसके 20 सैनिक शहीद हुए हैं जबकि चीन पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को हुए नुकसान को लेकर बिल्कुल चुप रहा। उसने किसी आंकड़े का ना तो खंडन किया और ना ही उसकी पुष्टि की। पीएलए के वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुली ने मंगलवार को कहा कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

49
Asianet Image

चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार को कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए अपने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी संघर्ष में घायल या मरने वाले सैनिकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया। पीएलए के नजदीकी सूत्र ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में कहा कि बीजिंग हताहत हुए सैनिकों की संख्या को लेकर बेहद संवेदनशील है। चीन में कोई भी आंकड़ा जारी करने से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंजूरी लेनी पड़ती है, जो खुद मिलिट्री को कमांड करते हैं।

59
Asianet Image

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को नाम ना छापने की शर्त पर एक चीनी अधिकारी ने बताया कि बीजिंग को ये भी चिंता थी कि चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिएची और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की बुधवार को हवाई में होने वाली मुलाकात में ये मुद्दा ना उठे। चीन निश्चित तौर पर यांग-पोम्पियो की मुलाकात से पहले तनाव घटाना चाहता है, लेकिन अगर कोई देश सीमा विवाद को लेकर फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो हमारी सेना उसी हिसाब से जवाब देगी।

69
Asianet Image

मीडिया रिपोर्ट्स में पीएलए के नजदीकी सूत्र के मुताबिक कहा जाता है कि बीजिंग इसलिए भी ज्यादा सावधानी बरत रहा है क्योंकि ये संघर्ष गलवान घाटी में हुआ है जहां 1962 में भी भारत-चीन की सेना भिड़ चुकी हैं। उस वक्त 2000 लोगों की मौत हुई थी। सूत्र ने कहा कि भारत की ही तरह चीन में भी राष्ट्रवादी भावनाएं भड़क रही हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग हर कीमत पर चीनी भू-भाग की सुरक्षा करने की बात कर रहे हैं।

79
Asianet Image

शंघाई म्युनिसिपल सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के एक्सपर्ट वांग देहुआ का कहना है कि बीजिंग दिल्ली के साथ लड़ना नहीं चाहता है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान, चीन-पाकिस्तान के संबंधों को प्रभावित करता है बल्कि डोनाल्ड ट्रंप की हिंद-प्रशांत की रणनीति पर भी असर डालता है। चीन भारत के साथ युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि चीन युद्ध से डरता है। पीएलए खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयार है।
 

89
Asianet Image

सिचुआन यूनिवर्सिटी में भारतीय मामलों के एक्सपर्ट सुन शिहाई ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तनाव घटाने पर काम करने के इच्छुक होंगे क्योंकि वो आर्थिक विकास के लिए शांति की अहमियत को समझते हैं। कुछ भारतीय राजनीतिज्ञ एकतरफा कार्रवाई की वकालत कर सकते हैं, लेकिन चीन और भारत के शीर्ष नेता इस बात को समझते हैं कि अगर युद्ध हुआ तो वैश्विक ताकतें मदद के लिए आगे नहीं आएंगी जैसा 1962 के युद्ध में भी देखने को मिला था।

99
Asianet Image

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मामलों के जानकार राजीव रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि सोमवार को हुए संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच अविश्वास और बढ़ेगा। भले ही दोनों तरफ से फायरिंग की रिपोर्ट नहीं आई है और हाथापाई-पत्थरों से ही हमले में सैनिकों की जानें गईं लेकिन इलाके में सैन्य मौजूदगी में इजाफा चिंता की बात है। जब अधिकारी तनाव घटाने की दिशा में बातचीत आगे बढ़ा रहे थे तो चीन की जमीन कब्जाने वाली गतिविधियां और ताकत का प्रदर्शन करना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories