- Home
- National News
- हैदराबाद एनकाउंटर: न्याय की भूखी जनता ने पुलिस पर बरसाए फूल, कुछ ऐसे मनाया जा रहा जश्न-PHOTOS
हैदराबाद एनकाउंटर: न्याय की भूखी जनता ने पुलिस पर बरसाए फूल, कुछ ऐसे मनाया जा रहा जश्न-PHOTOS
हैदराबाद. लेडी डॉक्टर गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जनता की खुशी देखते ही बन रही हैं। 6 दिसंबर 2019 दिन शुक्रवार को सुबह-सवेरे आरोपियों के एनकाउंटर पर न्याय की गुहार लगे रहे लोग खुश हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में लोग 'तेलांगना पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं। एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर फूल बरसाए गए हैं, गुलाब की पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया गया है। इतना ही नहीं जहां पीड़िता को जलाया गया था उस जगह पर भी लोग फूलों से श्रद्धांजली दे रहे हैं। तस्वीरों में देखिए जश्न का आलम......
| Updated : Dec 06 2019, 11:44 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
)
हैदराबाद केस में सभी चार आरोपियों को पुलिस सीन क्रिएट करने के लिए लोकेशन पर लेकर गई थी। हाईवे 44 पर आरोपियों ने पुलिस का रिवॉल्वर छीन भागने की कोशिश की। तो पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया। सोशल मीडिया पर आ रहे रिक्शन के मुताबिक 8 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रही जनता के कलेजे को ठंडक पहुंची और वो इसका स्वागत फूल बरसाकर कर रहे हैं।
211
स्थानीय लोगों ने एनकाउंटर का स्वागत किया, वो वहीं पहुंच गए जहां घटनाक्रम हुआ है और डीसीपी, एसीपी जिंदाबाद के नारे लगाए।
311
जिस जगह पीड़िता की जली हुई लाश मिली थी आज वहां फूलों से श्रद्धांजली दी जा रही हैं, हाईवे के ओवरब्रिज के नीचे घटनास्थल फूलों से पटा हुआ है।
411
हाईवे पर खड़े लोगों ने नीचे खड़े पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए और जिंदाबाद के नारे लगाए।
511
तेलांगना पुलिस को महिलाओं ने राखी बांधकर उनके शौर्य का स्वागत किया है। इतना ही नहीं पुलिस वालों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।
611
यही वो जगह है जहां लेडी डॉक्टर को आरोपियों ने पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया था, आज यहां देश की जनता फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित कर रही है।
711
पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए गए और गैंगरेप जैसे जघन्य अपराथ के लिए जनता ने मौत की सजा पर सहमति दर्ज की।
811
एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों को जनता ने गोद में उठा लिया।
911
एक बच्ची ने तस्वीर शेयर तेलांगना पुलिस को धन्यवाद कहा।
1011
हाईवे 44 पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और तेलांगना पुलिस के जयकारों से गूंज उठी पूरी सड़क।
1111
साइबराबाद के कमिश्नर और एनकाउंटर मैन वी. सी. सज्जनार को लोग रियल सिंघम बुला रहे हैं और उनको सैल्यूट कर रहे हैं।