- Home
- National News
- फादर्स डे स्पेशल: 'पैसा ही सफलता की असली चाबी नहीं' पिता की ये 9 सीख किसी को भी बना सकती हैं सफल
फादर्स डे स्पेशल: 'पैसा ही सफलता की असली चाबी नहीं' पिता की ये 9 सीख किसी को भी बना सकती हैं सफल
नई दिल्ली. जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस बार 21 जून यानी की रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में सभी अपने पिता को याद कर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पोस्ट लिखते हैं। उनके साथ पुरानी यादें शेयर करते हैं। पिता हमेशा से सख्त और मां को नर्म माना गया है। लेकिन, पिता के पास जीवन का बड़ा अनुभव होता है, जिसे हर कोई बाप अपने बच्चों के साथ शेयर करना पसंद करता है। पिता की बच्चों को दी हुई 9 बड़ी सीख के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जीवन में कभी अवसर को नजरअंदाज ना करें- एक पिता अपने जीवन के अनुभवों में से बच्चों को बताता है कि कभी भी अपने जीवन में अवसर को नजरअंदाज ना करें। हमारे जीवन में परिवार, देश और जनरेशन का अहम योगदान होता है। ये सभी चीजें सभी के जीवन में मुख्य रोल अदा करते हैं, इससे जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही हमें कर्म करते रहना चाहिए और बस मेहनत में ही विश्वास रखना चाहिए।
पैसे की बचत समय को नियंत्रित करने की क्षमता रखती है- जीवन में आपको वो ही काम करना चाहिए, जो आपको खुशी दे। ये आपको तय करना है कि क्या करना है, कब करना, कहां करना और किसके साथ कैसे करना है। ये आपको लंबे वक्त के लिए खुशी देता है। इसके साथ ही पैसे की बचत समय को नियंत्रित करने की क्षमता रखती है। यानी की फीजूल खर्चे से बचें।
खराब होने पर उसको बार-बार मत याद करो- जब तक किसी के पास पैसे खर्च करने का अनुभव नहीं रहेगा तब तक वो उसकी कीमत नहीं जानेगा। जब तक मां-बाप बच्चों को सपोर्ट करते हैं तब तक कुछ भी बुरा नहीं हो सकता है और सीखने का मतलब होता है आपके पास कुछ नहीं है। बस आपको इच्छाओं को समझना है। ये आपको सेविंग्स, बजटिंग करना सीखाएगा।
सफलता हमेशा बड़े कामों से नहीं मिलती है- सफलता हमेशा बड़े कामों से ही नहीं मिलती है, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से भी मिलती है। पैसे का प्रबंध होना जरूरी है। कुछ करने के लिए कोई अद्भुत काम नहीं करना होता है। बस विनाशकारी गलतियों से बचना जरूरी है।
बड़े बुजुर्गों की बातों का अनुसरण करना- हमेशा बड़े बुजुर्गों की बातों का अनुसरण करना, उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना, ईमानदारी व लगन से काम करने की नसीहत पिता अपने बच्चों को देते हैं, जिसे हर किसी को अपने जीवन में लाना चाहिए। क्योंकि ऐसी सीखें हर किसी को उसके जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद करती हैं।
बड़ों के बताए मार्ग पर चलना- बड़ों के बताए मार्ग पर चलने, प्रेम व्यवहार लिए रहने की नसीहत पिता देते हैं, क्योंकि इससे उनका मानना है कि व्यक्ति के व्यक्तिव का विकास होता है और वो उसके कारोबार में भी इजाफा होता है। पिता से मिली ऐसी सीख जीवन के अंधियारे को दूर करती है।
समय का पाबंद- पिता ने जीवन की सबसे जरूरी सीख समय का पाबंद होना दी है। इसे अपना लेने से जीवन ही बदल जाता है। समय के साथ चलने से व्यक्ति के व्यक्तित्व और काम का विकास होता है। इससे उसे समय पर सबकुछ मिलता जाता है।
जीवन में हर किसी का महत्व- जीवन में हर किसी का महत्व होता है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बहुमूल्य हैं उनकी कोई कीमत नहीं होती। जैसे, परिवार, करियर और दोस्त। ये तीनों चीजें ही बड़ी मशक्कत से आपके साथ रहती हैं। जॉब और अन्य कामों के साथ-साथ इन पर भी ध्यान देना जरूरी होता है।
पैसा ही सफलता की असली चाबी नहीं- पैसा ही सफलता की असली चाबी नहीं है। असल में सफल व्यक्ति तो वो होता है, जिसे प्यार करने के लिए लोगों की कमी ना हो, जो आपसे प्यार करे। यही जीवन की असली सफलता होती है। क्योंकि पैसा हर इंसान कमा लेता करियर बना लेता, लोगों से प्यार तो कम लोग ही कमा पाते हैं।