- Home
- National News
- CDS Bipin Rawat का अंतिम संस्कार: हजारों नम आंखों ने किया अपने नायक को अंतिम विदा-देखें कुछ तस्वीरें...
CDS Bipin Rawat का अंतिम संस्कार: हजारों नम आंखों ने किया अपने नायक को अंतिम विदा-देखें कुछ तस्वीरें...
नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरी में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Chopper Crash) में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 जांबाजों को श्रद्धांजलि के लिए भारी भीड़ उमड़ी। जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की भीड़ सड़कों पर रही। जिस राह से जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा था, वहां पर हजारों लोग नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने नायक को अंतिम विदा दे रहे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इससे पहले शुक्रवार 11 से 2 बजे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स अंतिम संस्कार की व्यवस्था संभाल रखी थी।
दोपहर दो बजे के बाद इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्कावयर के लिए रवाना किया गया। दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहें।
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में श्रीलंका, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी शामिल हुए हैं।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और श्रीलंकाई सेना के कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा, श्रीलंका के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ - नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीडीएस रावत के मित्र एडमिरल रवींद्र चंद्रसिरी विजेगुनारत्ने (सेवानिवृत्त), रॉयल भूटान सेना के उप मुख्य संचालन अधिकारी ब्रिगेडियर दोरजी रिनचेन, नेपाली सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सुप्रोबल जनसेवाश्री लेफ्टिनेंट जनरल बाल कृष्ण कार्की, बांग्लादेश सशस्त्र बल प्रभाग प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल वेकर-उज़-ज़मान अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए दलीय सीमाएं टूट गई। हर दल और संगठन के लोग उनको अंतिम विदाई देने पहुंचे। शुक्रवार को हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम को दिल्ली पहुंचा था। वायुसेना के विशेष विमान से इसे तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया। सेना के विशेष विमान से सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व ब्रिगेडियन एलएस लिडर सहित अन्य सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर लाया गया। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए वीर जवानों को दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई। परिजन के अलावा पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित की।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर समेत 13 लोगों की जान चली गई थी।
इसे भी पढ़ें:
'जंग का एक ही उसूल है वो है...' CDS Bipin Rawat के 10 बयान, जो भर देते हैं जोश